अनन्या पांडे ने दिखाई टोन्ड बॉडी, सुहाना खान ने इशारों में यूं की Butts की तारीफ
Ananya Pandey Photo: अनन्या पांडे की नई तस्वीरों की उनकी दोस्त सुहाना ने इशारों में तारीफ की है। दरअसल उन्होंने कई सारे इमोजी बनाए हैं। इनके जरिए अनन्या पांडे के फिगर की तारीफ की है

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या बचपन की दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करती दिखाई देती हैं। रीसेंटली अनन्या ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें उनकी बॉडी काफी टोन्ड नजर आ रही है। सुहाना ने अनन्या के फिगर की तारीफ इमोजी के साथ इशारों में की है। अनन्या के फॉलोअर्स ने भी इस फोटो पर कमेंट्स किए हैं। कुछ ने तारीफ की है तो एक ने ये भी लिखा है कि सारे नोरा को कॉपी कर रहे हैं।
सुहाना के कमेंट पर टिकी नजर
अनन्या पांडे देहरादून में बढ़िया वक्त बिता रही हैं। इसकी झलक उन्होंने अपने फैन्स को भी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें प्रकृति के खूबूसरत नजारों के साथ उनकी टोन्ड बॉडी भी दिख रही है। फोटोज पर कई लोगों ने काफी कुछ लिखा है लेकिन उनकी दोस्त सुहाना ने जो कमेंट किया है उस पर सबकी नजर टिक गई।
इमोजी का ये है मतलब
सुहाना ने अनन्या के पोस्ट पर कई सारे इमोजी बनाए हैं। इनमें अलग-अलग कलर्स के हार्ट हैं। बटरफ्लाई और पीच के इमोजी भी है। इन इमोजीज के जरिये सुहाना ने अनन्या के फिगर और बट की तारीफ इशारों में तारीफ की है। बता दें कि बटरफ्लाइ अच्छे फिगर और पीच बट्स को रिप्रेजेंट करते हैं। अनन्या के फोटोज में खूबसूरत लोकेशंस हैं।
अनन्या के प्रोजेक्ट्स
अनन्या के वर्क प्रोफाइल की बात करें तो वह खो गए हम कहां में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। वहीं ड्रीम गर्ल 2 में वह आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट होंगी।