Hindi NewsEntertainment NewsStreet Dancer vs Panga Box Office Collection Day 6: varun dhawan shraddha kapoor film Street Dancer 3D Total earning 53 crore and kangna ranaut film Total ears 19 crore

Street Dancer vs Panga Box Office Collection Day 6: वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने कमाए 50 करोड़, कंगना रनौत की 'पंगा' की कमाई में आई गिरावट

कंगना रनौत की फिल्म पंगा और वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक साथ 24 जनवरी शुक्रवार को रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला...

Street Dancer vs Panga Box Office Collection Day 6: वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने कमाए 50 करोड़, कंगना रनौत की 'पंगा' की कमाई में आई गिरावट
Radha Sharma sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2020 12:27 PM
हमें फॉलो करें

कंगना रनौत की फिल्म पंगा और वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक साथ 24 जनवरी शुक्रवार को रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' दिन प्रतिदिन शानदार कमाई कर रही तो वहीं फिल्म पंगा की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने अपने 6वें दिन 50 करोड़ की कमाई कर ली हैं वहीं 'पंगा' अभी तक केवल 19.83 कमाने में सफल हो पाई है। बता दें कि इन दोनों फिल्मों के अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं। 

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, फिल्म पंगा ने शुक्रवार को 2.70 करोड़, शनिवार को 5.61 करोड़, रविवार को 6.60 करोड़, सोमवार को 1.65 करोड़ ,मंलवार को 1 करोड़ और बुधवार को  1.62 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 19.83  करोड़ रुपये हुई। 

वहीं तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, 'स्ट्रीट डांसर 3डी' शुक्रवार को 10.26 करोड़, शनिवार 13.21 करोड़, रविवार को 17.76 करोड़, सोमवार 4.65 करोड़, मंगलवार 3.88 करोड़, बुधवार 3.5 करोड़ करोड़ की कमाई की है। भारत में कुल मिलाकर फिल्म की टोटल कमाई 53.34 करोड़ हुई। 

आपको बता दें कि फिल्म पंगा को भारत में 1500 स्क्रीन मिले थे वहीं 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भारत में 3000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 70 करोड़ की बजट में बनी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा किया है। पंगा को अश्विनी अय्यर तिवारी ने निर्देशित किया है

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें