फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSS Rajamouli and Prabhas appreciates the trailer of Gulmohar starring Sharmila Tagore and Manoj Bajpayee

शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की गुलमोहर पर प्रभास ने किया रिएक्ट, राजामौली ने वीडियो शेयर कर कही 'मन की बात'

गुलमोहर (Gulmohar) रिलीज हो गई है। गुलमोहर के लिए सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि आरआरआर और बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली भी उत्सुक हैं। वहीं प्रभास ने भी गुलमोहर के लिए एक्साइटमेंट जारी की है।

शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की गुलमोहर पर प्रभास ने किया रिएक्ट, राजामौली ने वीडियो शेयर कर कही 'मन की बात'
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईFri, 03 Mar 2023 06:54 AM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee), सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा स्टारर गुलमोहर (Gulmohar) रिलीज हो गई है। वहीं इस सीरीज के लिए फैन्स शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की वजह से भी अधिक एक्साइटिड हैं। करीब 12 साल बाद बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर सिनेमाई दुनिया में वापसी कर रही हैं। गुलमोहर के लिए सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि आरआरआर और बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली भी उत्सुक हैं। वहीं प्रभास ने भी गुलमोहर के लिए एक्साइटमेंट जारी की है।

प्रभास और राजामौली ने किया रिएक्ट
गुलमोहर एक फैमिली ड्रामा है, जिसके ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं इसके अलावा  हाल ही में रखी गयी गुलमोहर फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर भी काफी बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की और इस फ़िल्म की तारीफ करते दिखे। वहीं अब निर्देशक एसएस राजामौली और अभिनेता प्रभास ने भी इस फिल्म की खूबसूरती पर अपने मुहर लगा दी है। राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके फिल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ की हैं और शर्मिला टैगोर के कमबैक साथ ही मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी की तारीफ की हैं। वही प्रभास ने भी फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट को बधाई दी हैं।

 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई गुलमोहर
लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहीं शर्मिला टैगोर ने कहा, “गुलमोहर दिखती है कि कैसे  बहु-पीढी के लोग अपना व्यक्तिगतत जीवन जीते हुए एक साथ आ सकते हैं। राहुल चित्तेला के पास पारिवारिक संबंधों के बारे में बहुत सूक्ष्म और  सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण है और उन्होंने इन समीकरणों को खूबसूरती से खोजा है।' गौरतलब है कि गुलमोहर, आज यानी 3 मार्च 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।

क्या बोले मनोज बाजपेयी और निर्देशक
फिल्म के बारे में निर्देशनक  राहुल चित्तेला ने कहा था, "समय बदल रहा है, दुनिया के प्रति लोगों का दृष्टिकोण और विशेष रूप से अपने परिवार के प्रति भी लगातार बदल रहा है और विकसित हो रहा है। मेरी सह-लेखिका, अर्पिता मुखर्जी और मैं इस वास्तविकता को एक कहानी के प्रारूप में तलाशने के इच्छुक थे। यह फिल्म सभी उम्र के दर्शको के लिए हमारे बत्रा परिवार के साथ प्यार और एकता का अनुभव करने के लिए है।' वहीं मनोज बाजपेयी ने कहा, 'गुलमोहर बहुत प्यार और दिल से बनी हुई फिल्म है। यह उन सरलताओं और जटिलताओं की पड़ताल करता है जो एक परिवार के भीतर होती हैं। हमारी राजधानी के केंद्र में उपस्थित, यह एक ऐसी फिल्म है जिससे सभी संबंधित हो सकते हैं। शानदार कलाकारों के साथ, गुलमोहर हर एक किरदार के साथ न्याय करती है जहा हर एक दूसरे से अलग दिखता है।'

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें