Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sridevi kapoor passes away due to cardiac arrest know what happen during it

श्रीदेवी की जिस वजह से हुई मौत, उससे बचना होता है मुश्किल

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sun, 25 Feb 2018 06:54 PM
हमें फॉलो करें

श्रीदेवी की जिस वजह से हुई मौत, उससे बचना होता है मुश्किल

1 / 3

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया। श्रीदेवी अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने गई थीं। बताया जा रहा है कि दुबई में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिएक अरेस्ट से बचने के कम चांस होते हैं।

क्या है कार्डिएक अरेस्ट

बता दें कि कार्डिएक अरेस्ट अचानक होता है। इससे दिल की पम्प करने की क्षमता पर असर होता है और वो दिमाग, दिल या शरीर के दूसरे हिस्सों तक खून पहुंचाने में कामयाब नहीं रहता। इससे सांस बंद हो जाती है और व्यक्ति बेहोश हो जाता है और रिस्पांस करना बंद कर देता है। अगर सही समय पर सही इलाज न मिले तो कार्डिएक अरेस्ट के कुछ सेकेंड या मिनटों में मौत हो सकती है। 

PHOTOS में देखें जब दुबई के लिए छोटी बेटी के साथ निकलीं थी श्रीदेवी

बोनी कपूर की पहली पत्नी और श्रीदेवी की मौत के बीच ये है अजीब संयोग

डॉक्टर्स के अनुसार, दिल की धमनियों में इलेक्ट्रिक सिग्नल में दिक्कत आना कार्डिएक अरेस्ट की जड़ होता है। 

आगे की स्लाइड में पढ़ें कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण

श्रीदेवी

2 / 3

वैसे तो कार्डिएक अरेस्ट अचानक ही आता है, लेकिन कभी-कभी इसके लक्षण भी सामने आ जाते हैं, जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पढ़ें लक्षण-

छाती में दर्द
सांसों की कमी
पल्पीटेशन
अचानक कमजोरी आना
चक्कर आना
बेहोशी
थकान
ब्लैकआउट

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे होता है इलाज

श्रीदेवी

3 / 3

इलेक्ट्रिक शॉक है इलाज

अगर किसी को कार्डिएक अरेस्ट आता है तो उसे इलेक्ट्रिक शॉक से बचाया जा सकता है। जिस डिवाइस से इलेक्ट्रिक शॉक दिए जाते है उसे डिफिब्रिलेटर कहते हैं और कार्डिएक अरेस्ट के मरीज की ये आखिरी उम्मीद होती है। कार्डिएक अरेस्ट के बारे में पता चलने पर पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सीपीआर देना चाहिए और फिर जल्द से जल्द अस्पताल ले जाना चाहिए।

ऐप पर पढ़ें