Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonu sood request to karnataka cm to mobilise our machinery who struck due to tauktae cyclone

सोनू सूद ने अब साइक्लोन Tauktae में फंसे लोगों के लिए जताई चिंता, सीएम से की ये गुजारिश

अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र की वजह से देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 17 मई और उसके अगले दिन साइक्लोन तौकते (tauktae) को लेकर चेतावनी दी है। अब सोनू सूद ने...

सोनू सूद ने अब साइक्लोन Tauktae में फंसे लोगों के लिए जताई चिंता, सीएम से की ये गुजारिश
Shrilata हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 17 May 2021 07:14 AM
हमें फॉलो करें

अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र की वजह से देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 17 मई और उसके अगले दिन साइक्लोन तौकते (tauktae) को लेकर चेतावनी दी है। अब सोनू सूद ने तूफान की वजह से अरब सागर में फंसे हुए लोगों के लिए चिंता जाहिर की है।

तूफान में फंसे लोगों के लिए हुई फिक्र
सोनू सूद कोरोना महामारी के बीच लगातार मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स से लेकर दवाइयां तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। इस बीच जब कई राज्यों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है तो सोनू सूद ने अरब सागर के मध्य में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से गुजारिश की है।

 

— sonu sood (@SonuSood) May 16, 2021

 

सीएम से की गुजारिश
सोनू सूद ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें कुछ लोग तूफान में फंसे नजर आ रह हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘हमें उन लोगों की जान बचाने की जरूरत है जो अरब सागर के बीच में साइक्लोन तुकाते की वजह से फंस गए हैं। मुख्यमंत्री सर, आपसे अनुरोध है कि इन कीमती जिंदगियों को बचाने में हमारी मशीनरी का इस्तेमाल करें।‘

 

लगातार लोगों की मदद कर रहे सोनू सूद
पिछले साल लॉकडाउन के बाद सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की मदद करते दिखे थे। उन्होंने हजारों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया। यही नहीं जब प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच गए तो उनके पास वहां काम की कमी थी ऐसे में सोनू उनके लिए काम का इंतजाम करते देखे गए। अब जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मरीज ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत से जूझ रहे हैं तब वो लगातार उनकी मदद करने में जुटे हुए हैं। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें