फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनसोनू सूद ने कोरोना मरीज की मदद पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब, शेयर किया वॉट्सएप चैट

सोनू सूद ने कोरोना मरीज की मदद पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब, शेयर किया वॉट्सएप चैट

कोरोना काल में जरूरतमंदों के मसीहा बन चुके अभिनेता सोनू सूद पर हाल ही में चौंकाने वाले आरोप लग रहे थे। एक डीएम ने सोनू सूद का ट्वीट शेयर कर ऐसा बात कह दी थी कि लोग एक्टर पर केस करने की मांग करने लगे...

सोनू सूद ने कोरोना मरीज की मदद पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब, शेयर किया वॉट्सएप चैट
Utkarsha Srivastavaहिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 17 May 2021 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में जरूरतमंदों के मसीहा बन चुके अभिनेता सोनू सूद पर हाल ही में चौंकाने वाले आरोप लग रहे थे। एक डीएम ने सोनू सूद का ट्वीट शेयर कर ऐसा बात कह दी थी कि लोग एक्टर पर केस करने की मांग करने लगे थे। वहीं जब ये विवाद बढ़ा तो अभिनेता ने खुद आगे आकर मामले पर जवाब दिया है। सोनू सूद ने डीएम का पोस्ट रीट्वीट करते हुए कुछ वॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं और उन्हे डबल चेक कर लेने की सलाह भी दी है। सोनू के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।

डबल चेक करने की दी सलाह

सोनू सूद ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा- 'सर, हमने कभी दावा नहीं किया कि आपसे मदद मांगी गई है, हमें जरूरतमंद ने खुद अप्रोच किया है और हमने उनके लिए बेड का इंतजाम किया है। मैं आपके लिए कुछ चैट भी शेयर कर रहा हूं। आपका ऑफिस बहुत अच्छा काम कर रहा है और आप डबल चेक कर सकते हैं हमने भी उसकी मदद की है। मैंने आपको उसका नंबर मैसेज में भेजा है, जय हिंद'।

 

 

डीएम ने सोनू सूद का लिया था नाम

बता दें कि इससे पहले उडीसा के गंजाम जिले के कलेक्टर और DM के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर किया गया था। जिसमें लिखा था- 'हमें सोनू सूद फाउंडेशन या फिर अभिनेता की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। बताया गया मरीज होम आइसोलशन में है और उसकी हालत स्थिर है। बेड की कोई समस्या है ही नहीं। बहरामपुर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन इसकी निगरानी कर रही है। सीएमओ उड़ीसा'।
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।