Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonu Sood reacts on shooter Konica Layaks death tweets emotional post - Entertainment News India

सोनू सूद ने शूटर कोनिका लायक की आत्महत्या पर किया इमोशनल ट्वीट, गिफ्ट की थी रायफल

रायफल शूटर कोनिका लायक के निधन की खबर पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इमोशनल पोस्ट किया है। इस साल सोनू ने उनको रायफल गिफ्ट की थी। सोनू को जब उनके संघर्ष के बारे में पता चला था तो उनको...

Kajal Sharma टीम, लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 17 Dec 2021 07:26 AM
share Share

रायफल शूटर कोनिका लायक के निधन की खबर पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इमोशनल पोस्ट किया है। इस साल सोनू ने उनको रायफल गिफ्ट की थी। सोनू को जब उनके संघर्ष के बारे में पता चला था तो उनको जर्मन-मैन्युफैक्चर्ड रायफल भिजवाई थी। इस पर कोनिका ने उनको धन्यवाद भी दिया था। कोनिका ने इस साल जनवरी में ट्वीट किया था जिसके जवाब में सोनू ने उनकी मदद की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोनिका बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गईं। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से सूइसाइड नोट बरामद किया गया है। 


सोनू ने लिखा, पूरे देश का दिल टूटा है


शूटर कोनिका की आत्महत्या की खबर पर अभिनेता सोनू सूद दुखी हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक यूजर की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, आज सिर्फ मेरा ही नहीं, धनबाद का ही नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है। उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाया है।

 

— sonu sood (@SonuSood) December 16, 2021

 

 


पुलिस मान रही आत्महत्या


न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कोनिका लायक पश्चिम बंगाल के हवड़ा जिले के बाली स्थित अपने हॉस्टल में मृत पाई गईं। पुलिस के मुताबिक, कोनिका की बॉडी बुधवार सुबह हॉस्टल में फांसी पर लटकती पाई गई। डीसीपी नॉर्थ अनुपम सिंह ने बताया, हाथ से लिखा सूइसाइड नोट मिला है और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।


 

जुलाई में शुरू की थी ट्रेनिंग
 

एक पुलिस अफसर ने एएनआई को बताया, वह इस साल जुलाई में हॉस्टल में रुकने के लिए आई थीं और कोलकाता में एयर रायफल की शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू की थी। ट्रेनिंग से अच्छे नतीजे न मिल पाने पर वह डिप्रेशन में चली गईं। कोनिका 2020 झारखंड की 10 मीटर एयर रायफल की स्टेट चैंपियन रह चुकी हैं। 


सोनू सूद को किया था ट्वीट


इस साल जनवरी में कोनिका ने अपनी कई तस्वीरें ट्वीट की थीं। इनमें वह मेडल लेती दिख रही थीं। उन्होंने लिखा था, 11वीं झारखंड स्टेट रायफल शूटिंग चैंपियनशिप 2020 में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर जीत है मैंने मगर झारखंड सरकार से कोई मदद नहीं मिला है अभी तक प्लीज एक रायफल के लिए मदद कीजिए। उन्होंने सोनू सूद और झरखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट किया था। 

 

 

— Konica Layak (@konica_layak) January 27, 2021

 

 

जून में मिल गई थी रायफल


सोनू सूद ने जवाब में लिखा था, मैं आपको रायफल दूंगा। आप देश को मेडल देना। आपकी रायफल आप तक पहुंच जाएगी। जून में कोनिका ने हाथ में रायफल लिए कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। साथ में लिखा था, सर मेरी बंदूक आ गई। परिवार में खुशी की लहर फैल गई है। गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग-जुग जियो सर। 

— sonu sood (@SonuSood) March 10, 2021

— Konica Layak (@konica_layak) June 26, 2021

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें