Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonu Sood promises knee surgery to injured javelin thrower Sudama Yadav says get ready to bring a medal

सोनू सूद ने एशियाई खेल में चोटिल हुए खिलाड़ी की सर्जरी का लिया जिम्मा, कहा- मेडल लाने की तैयारी करो

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भले ही फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई हैं, लेकिन कोरोना काल में वह लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो से कम नहीं है। किसी को घर बनवाना हो, खाने की व्यवस्था करना हो या फिर किसी...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 11 Aug 2020 06:07 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भले ही फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई हैं, लेकिन कोरोना काल में वह लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो से कम नहीं है। किसी को घर बनवाना हो, खाने की व्यवस्था करना हो या फिर किसी को उसके घर छोड़ना हो, उन्होंने आगे आकर लोगों की मदद की है। इस कड़ी में सोन सूद ने अब एक चोटिल खिलाड़ी की सर्जरी करवाने का ऐलान किया है। 

प्रभात लाल यादव ने ट्वीट कर अपने भाई सुदामा के लिए सोनू सूद से मदद मांगी। उन्‍होंने ल‍िखा, ''सोनू सूद प्लीज मेरे भाई की मदद करें। तीसरी युवा एशियाई खेल 13 से 17 मार्च 2019 के बीच हॉन्गकॉन्ग में आयोजित हुए थे। इसमें सुदामा ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। कॉम्पिटिशन से सिर्फ 5 मिनट पहले वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण उसका ACL पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।''

— sonu sood (@SonuSood) August 11, 2020

इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, देश का गौरव है सुदामा। मेडल लाने की तैयारी करो भाई। अगले हफ्ते सर्जरी करेंगे। 
इससे पहले सोनू ने लोगों से एक अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को कहा कि जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद करें। सोनू ने ट्वीट किया, 'आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो किसी जरूरतमंद की मदद करने में सक्षम है वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जांएगी।'

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर का दावा- एक्टर के फाइनेंशियल और प्रोफेशनल फैसले लिया करती थीं रिया चक्रवर्ती

बता दें कि हाल ही में सोनू ने प्रवासी मजदूरों के लिए नौकरी की व्यवस्था करने का ऐलान किया था। इसके लिए उन्होंने  APEC नाम की कंपनी के साथ खास करार किया है। सोनू ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, ''जहां चाह, वहां राह। मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी। http://Pravasirojgar.com के माध्यम से देशभर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों’ में 1 लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा। धन्यवाद #AEPC #अब इंडिया बनेगा कामयाब। यह हिंद।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें