Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonu Sood has a hilarious reply to fan asking for a BJP ticket I can only arrange for bus train and plane tickets

सोनू सूद से यूजर ने मांगा बिहार चुनाव के लिए टिकट, एक्टर ने जवाब देकर जीत लिया फैन्स का दिल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। देश में लगे लॉकडाउन के बाद से सोनू सूद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। इस दौरान किसी ने घर जाने के लिए तो किसी ने इलाज करवाने की...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 17 Sep 2020 07:01 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। देश में लगे लॉकडाउन के बाद से सोनू सूद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। इस दौरान किसी ने घर जाने के लिए तो किसी ने इलाज करवाने की गुहार लगाई, सोनू ने सभी की आगे बढ़कर सहायता की। इस बीच कई ऐसे भी लोग हैं, जो सोनू सूद से अजीबोगरीब डिमांड करते हैं। हालांकि, एक्टर भी इस तरह की मांग करने वाले यूजर्स को मजेदार जवाब देकर उन्हें चुप करा देते हैं।

अब एक यूजर ने सोनू सूद से बिहार चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट दिलवाने की मांग की है। यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'सर, इस बार हमें बिहार के (भागलपुर) से विधानसभा चुनाव लड़ना है और जीतकर सेवा करना है। बस सोनू सर, आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो।' इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, 'बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।' सोनू सूद के इस जवाब पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2020

इससे पहले एक यूजर ने सोनू सूद से आईफोन की मांग की थी। यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया, "सर एप्पल आईफोन चाहिए। मैंने इसके लिए करीब 20 बार ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, "मुझे भी एक फोन चाहिए और इसके लिए मैं 21 बार ट्वीट कर सकता हूं।

कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को बताया सॉफ्ट पॉर्न स्टार, बोलीं- एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं

राजनीति में आने के बाद दूंगा अपना 100 प्रतिशत
 हाल ही में सोनू सूद ने राजनीति में आने के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा, ''मुझे पिछले 10 साल से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया जा रहा है। बहुत से लोगों ने कहा कि मैं एक अच्छा लीडर बन सकता हूं, पर मैं एक एक्टर की तरह महसूस करता हूं। मुझे बहुत आगे जाना है। अभी भी मुझे बहुत सारी चीजें करनी हैं, जो मैं करना चाहता हूं। राजनीति में कभी भी प्रवेश कर सकता हूं।''

''एक बार मैंने राजनीति में प्रवेश कर लिया, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा, मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरी वजह से किसी को परेशानी नहीं होगी। मैं सबकी परेशानी ठीक कर दूंगा। मैं समय भी दूंगा, इसलिए अभी मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैंने किसी भी पार्टी से पूछकर या सलाह लेकर लोगों की मदद नहीं की, मैंने ये सब अपने इच्छा से की।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें