Video: बेटी के लिए मां ने गाया गाना, सुनकर सोनू सूद ने दिया फिल्मों में गाने का ऑफर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला गाना गा रही है। महिला का गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला बेहद सुरीली आवाज में गाना गा रही है।

इस खबर को सुनें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला गाना गा रही है। महिला का गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला बेहद सुरीली आवाज में गाना गा रही है। इस गाने को सुनने के बाद सोनू सूद भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने महिला के गाने की तारीफ करते हुए उन्हें फिल्मों का ऑफर दे दिया है। एक बेटी ने अपनी मां की गाना गाते हुए ये वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गई है जिसे देखकर यूजर्स महिला की आवाज पर फइदा हो गए है।
वीडियो सोनू सूद तक भी पहुंचा और उन्होंने महिला का गाना सुना। वीडियो में एक महिला चूल्हे पर रोटी बना रही है। बेटी अपनी मां से गाना गाने के लिए कह रही है। हालांकि पहले मां मना करती है। लेकिन बेटी मां को ये कह कर मना लेती है कि आपकी आवाज बहुत अच्छी लगती है इसलिए गाना सुना दो। इस पर मां आखिरी बार गाना गाने की बात कहकर बेटी के लिए तेरे नैना सावन भादो गाना गाती है। महिला किसी प्रोफेशनल सिंगर की तरह गाना गा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ जिसमें कैप्शन लिखा इससे सुरीला सम्भव है क्या, एक मां बेटी की इच्छा पर गा रही है। वीडियो को सोनू सूद ने दोबारा शेयर कर लिखा- नंबर भेजिए, मां फिल्म के लिए गाना गाएगी।
वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इस पर कई लोगों ने गाने और सिंगर की तारीफ में कमेंट्स किए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतना प्यारा गाना मैंने कभी नहीं सुना। बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद कई लोगों के लिए मसीहा बने हैं। उन्होंने कोरोना काल में कई लोगों की मदद की है। यहां तक की कोरोना में कई लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सोनू ने अपने पैसों से बसों के टिकट देकर लोगों को घर भेजा था।