Hindi NewsEntertainment Newssonu nigam burst out on bollywood celebs after pulwama terror attack see video

पुलवामा अटैक: जानें क्यों बॉलीवुड पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा, VIDEO में ऐसे सुनाई खरीखोटी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama terror Attack) की हर कोई कड़ी निंदा कर रहा हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस हमले को लेकर रोष जताया है। इस बीच सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।...

पुलवामा अटैक: जानें क्यों बॉलीवुड पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा, VIDEO में ऐसे सुनाई खरीखोटी
लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीSat, 16 Feb 2019 07:20 PM
हमें फॉलो करें

पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama terror Attack) की हर कोई कड़ी निंदा कर रहा हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस हमले को लेकर रोष जताया है। इस बीच सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड पर ही निशाना साधा है और जमकर खरीखोटी सुनाई है। इस वीडियो में सोनू कहते हैं- "इन बातों पर दुख मनाना बीजेपी, RSS, हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी संस्था पर छोड़ दीजिए. वो करिए जो सेक्युलर लोग करते हैं''

पुलवामा अटैक: इस दिन 'ब्लैक डे' मनाएगा बॉलीवुड, शहीदों को ऐसे देंगे श्रद्धांजलि

सोनू निगम ने पूछा सवाल- आप क्यों दुखी हैं...
हमले की निंदा कर रहे और दुख जता रहे सेलेब्स से सवाल करते हुए सोनू बोलते हैं- "जवानों की शहादत का अफसोस आप क्यों मना रहे हैं? आप तो भारत तेरे टुकड़े होंगे... जैसी सोच रखने वाले सेक्युलर लोग हैं। सुना है कि आप लोग काफी बवाल मचा रहे हैं, दुख जता रहे हैं क्योंकि कुछ CRPF के लोग मर गए हैं। कुछ 44 लोग थे, 44 लोग हो या 440 लोग आप क्यों इतना दुख मना रहे हैं। इसमें दुख वाली क्या बात है। आप वो करिए जो इस देश में सही है। जो सेक्युलर लोग करते हैं। इन बातों पर दुख मनाना बीजेपी, RSS,हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी संस्था पर छोड़ दीजिए। वो करिए जो सेक्युलर लोग करते हैं।''

'नमस्ते भी नहीं बोलना है लाल सलाम बोलिए'
आगे सोनू निगम कहते हैं ''भारत तेरे टुकड़े होंगे.. अफजल हम शर्मिंदा हैं'' बोलिए। उन्होने कहा- ''अगर भारत में रहना है तो इस तरह की सेक्युलर सोच होनी चाहिए। यहां वंदे मातरम कहना गलत है। CRPF जवानों की मौत पर दुख मत मनाइए। नमस्ते भी नहीं बोलना है लाल सलाम बोलिए'' दरअसल, सोनू निगम के ये तीखे बोले बॉलीवुड के उन सेलेब्रिटीज के लिए है जो तमाम मुद्दों पर मानवाधिकार की बात करते आए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें