बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म जैसे मुद्दे को और हवा मिल गई है। कंगना रनौत लगातार प्रोड्यूसर्स और कुछ सेलेब्स पर लगातार निशाना साध रही हैं। हाल ही में कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर तंज करते हुए ट्वीट किया, जिस पर दोनों एक्ट्रेस ने भी उन्हें जवाब दिया था। अब सोनाक्षी सिन्हा ने तापसी पन्नू का समर्थन किया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''आप पर गर्व है तापसी। जिस गरिमा, परिपक्वता और ईमानदारी के साथ आपने जवाब दिया है, लोगों के दिल में आपके प्रति सम्मान और बढ़ गया है। आप के लिए और अधिक शक्ति।'' मालूम हो कि कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को ‘बी ग्रेड’ एक्ट्रेस कहा था। ऐसे में तापसी और स्वरा ने ट्वीट कर अपनी बात रखी।
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच में हो रही देरी पर शेखर सुमन बोले- मिटा दिए जाएंगे सारे सबूत
Sushant who had complained of bullying in his Instagram chats, giving interviews & confirming presence of movie mafia has bn killed but @reallyswara @taapsee & @richachadha trying their best to deviate the conversation #KanganaRanaut has strtd for getting Justice for Sushant.Why?
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 19, 2020
स्वीमिंग पूल में डूबने से बाल-बाल बची थीं तापसी पन्नू, शेयर किया अपना डरावना अनुभव
इसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा कि सुशांत, जिसने अपनी इंस्टाग्राम चैट और इंटरव्यू में साफ बताया है कि उन्हें बुली किया गया। मूवी माफिया इंडस्ट्री में है, इस बात को कन्फर्म किया। लेकिन जबसे कंगना रनौत ने सुशांत की मौत के लिए इंसाफ मांगना शुरू किया है, तापसी, ऋचा और स्वरा इस बात से खुद को पूरी तरीके से हटाने की कोशिश करने लगीं। क्यों?
Maine suna class 12th n 10th ke result ke baad humaara result bhi aa gaya hai! Humaara grade system ab official hai ? Abhi tak toh number system pe value decide hoti thi na 🤔 #MaLifeMaRulesMaShitMaPot
— taapsee pannu (@taapsee) July 19, 2020
इस पर तापसी पन्नू जवाब देते हुए ट्वीट किया कि मैंने सुना है 10वीं और 12वीं के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है। हमारा ग्रेड सिस्टम तो अब ऑफिशियल है, लेकिन अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी न? मैं अपने बदले के लिए किसी की मौत का फायदा नहीं उठा सकती। मैं इस इंडस्ट्री का मजाक नहीं बना सकती जिसने हमें पहचान दिलाई।