Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sona mohapatra react on mukesh khanna controversial comment on women

मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर सोना मोहपात्रा ने साधा निशाना, कहा- अभी भी हमारे आसपास ऐसे मानसिकता वाले लोग हैं

मुकेश खन्ना के महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर सिंगर सोना मोहपात्रा का रिएक्शन सामने आया है। सोना ने ट्वीट किया, 'हां बिल्कुल क्योंकि इनके मुताबिक पुरुष घर के अंदर महिलाओं और बच्चों का शोषण नहीं...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 1 Nov 2020 04:50 PM
हमें फॉलो करें

मुकेश खन्ना के महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर सिंगर सोना मोहपात्रा का रिएक्शन सामने आया है। सोना ने ट्वीट किया, 'हां बिल्कुल क्योंकि इनके मुताबिक पुरुष घर के अंदर महिलाओं और बच्चों का शोषण नहीं करते। एक कड़वी सच्चाई यह है कि हमारे चारों ओर ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं। परिवर्तन धीमा जरूर है, लेकिन आ रहा है।'

दरअसल, द फिल्मी चर्चा से बात करते हुए मुकेश ने कहा, 'औरत का काम घर संभालना है। दिक्कतें कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत, मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात करती है।' 

मुकेश आगे कहते हैं, 'उनके काम करने से जो सबसे पहले झेलता है वह है घर का बच्चा, जिसको मां नहीं मिलती। उसे आया के साथ रख दिया जाता है जो उनके साथ सास भी कभी बहू देखता है। मर्द, मर्द है और औरत, औरत।' 

मुकेश ने कहा था कि वह समझते हैं कि इस मॉर्डन वर्ल्ड में उनकी बातों को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। मुकेश के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

मुकेश ने दी सफाई

मुकेश खन्ना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को गलत तरीके से लिया जा रहा है। जितनी इज्जत मैं महिलाओं की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा इसलिए मैंने लक्ष्मी बम नाम का विरोध किया था। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैंने बोला है। मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है।'

'मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए। मैं सिर्फ यह बताने जा रहा था कि मीटू की शुरुआत कैसे होती है। हमारे देश में औरतों ने हर फील्ड में अपनी जगह बनाई है। फिर चाहे वह डिफेन्स मिनिस्टर हो, फाइनेन्स मिनिस्टर हो, विदेश मंत्री हो या स्पेस में हो, हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है। तो मैं नारी के काम करने के खिलाफ कैसे हो सकता हूं।'

 


 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें