Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Smriti Irani met Jackie Shroff and JD Majethia and shared a glimpse of her diet related conversation

'वजन कम कर..', जैकी श्रॉफ और जेडी मजीठिया संग स्मृति ईरानी ने शेयर की तस्वीर, मजेदार है कैप्शन

Smriti Irani With Jackie Shroff & JD Majethia: स्मृति ईरानी की मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन में अभिनेता जैकी श्रॉफ और जेडी मजीठिया के साथ हुई। इनकी तस्वीरों के साथ कैप्शन भी चर्चा में हैं।

'वजन कम कर..', जैकी श्रॉफ और जेडी मजीठिया संग स्मृति ईरानी ने शेयर की तस्वीर, मजेदार है कैप्शन
Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 13 Dec 2023 02:15 AM
हमें फॉलो करें

Smriti Irani Instagram: ग्लैमर वर्ल्ड के बाद राजनीति जगत में जलाव बिखेर रहीं स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्मृति ईरानी अक्सर सोशल मीडिया पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट देती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अभिनेता जैकी श्रॉफ और जेडी मजीठिया संग तस्वीर शेयर की। इन दो तस्वीरों में उनके अलग-अलग एक्सप्रेशन्स दिख रहे हैं। तस्वीरों के साथ ही स्मृति ईरानी ने मजेदार कैप्शन लिखा है, जिस पर इंस्टा यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

जैकी और जेडी संग स्मृति ईरानी की तस्वीरें
स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अभिनेता जेडी मजीठिया और जैकी श्रॉफ के साथ तस्वीर शेयर की। तस्वीरों में दिख रहा है कि स्मृति ईरानी, जैकी के साथ गंभीरता से बात करती दिख रही हैं, जबकि जेडी संग खिलखिला रही हैं। इन तस्वीरों के साथ स्मृति ईरानी ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। फोटोज के साथ ही साथ स्मृति ईरानी के कैप्शन को भी सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं।
 

स्मृति ईरानी का मजेदार कैप्शन
स्मृति ईरानी ने कैप्शन में लिखा, 'डाइट की सलाह के दो प्रकार- मेहनत बहुत लेकिन कोई चमत्कार नहीं।
1. भीड़ू वजन कम कर... फिट रह फैट मत हो रे... अंडा खा, बैंगन खा ब्रेड मत खा रे...
2. बेन, वजन कम कर... डाइट कर किसी को पता नहीं चलेगा।'
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किया है। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें