Singham Again Kareena Kapoor Khan Joins Ranveer Akshay and Ajay as Avni - Entertainment News India Singham Again: 'यह फिल्म है कि पीएम रोजगार योजना', कॉप यूनिवर्स में करीना के आने पर लोगों ने लिए मजे, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Singham Again Kareena Kapoor Khan Joins Ranveer Akshay and Ajay as Avni - Entertainment News India

Singham Again: 'यह फिल्म है कि पीएम रोजगार योजना', कॉप यूनिवर्स में करीना के आने पर लोगों ने लिए मजे

सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के बाद अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, विकी कौशल और दीपिका पादुकोण के बाद अब करीना कपूर खान को भी जोड़ लिया है। देखिए फिल्म के करीना का फर्स्ट लुक।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 04:36 PM
share Share
Follow Us on
Singham Again: 'यह फिल्म है कि पीएम रोजगार योजना', कॉप यूनिवर्स में करीना के आने पर लोगों ने लिए मजे

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स जॉइन कर लिया है और रणवीर सिंह ने 'सिंघम अगेन' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया है। पोस्टर में करीना कपूर खान हाथ में बंदूक थामे नजर आ रही हैं और उनके पीछे बैटल जोन में बहुत सारी पुलिस फोर्स भी नजर आ रही है। रणवीर सिंह ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "खूंखार। जिस पर नजरें ठहर जाएं वो करीना कपूर खान 'अवनी' के किरदार में।

दीपिका पादुकोण को करेंगी जॉइन
करीना कपूर की एंट्री के बाद अब रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स और भी बड़ा हो चुका है। 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण को जॉइन करेंगी। जाहिर है कि एक्शन एपिक लेवल होगा।

विकी और टाइगर श्रॉफ भी होंगे साथ
सिंघम अगेन की कास्ट को रोहित शेट्टी ने इस बार काफी बड़ा किया है और टाइगर श्रॉफ और विकी कौशल भी अजय देवगन को जॉइन करेंगे। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

कमेंट बॉक्स में मजे लेते दिखे लोग
बात करें करीना कपूर खान के कॉप लुक पर लोगों के रिएक्शन की तो एक यूजर ने कमेंट किया, "अरे यूनिवर्स बना रहे हैं या भंडारा हो रहा है। सबको लाते जा रहे हैं।" एक फैन ने लिखा, "सबका कैमियो तो रिवील कर दिया।"

'यह फिल्म है कि PM रोजगार योजना'
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यह फिल्म है कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना।" एक शख्स ने लिखा, "नेक्स्ट एंट्री कहीं मेरी ना हो जाए इस फिल्म में।" एक यूजर ने लिखा, "मैं एक्साइटेड हूं क्योंकि दीपिका पादुकोण और करीना को साथ देखने को मिलेगा।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।