ट्विटर पर पूरे हुए सिद्धार्थ शुक्ला के एक मिलियन फॉलोअर्स, अभिनेता ने ऐसे कहा फैन्स को शुक्रिया
छोटे पर्दे के बड़े शो बिग बॉस (Bigg Boss) से कई सितारों के करियर को उड़ान मिली है, उन सितारों में एक नाम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का भी है। बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ की...

छोटे पर्दे के बड़े शो बिग बॉस (Bigg Boss) से कई सितारों के करियर को उड़ान मिली है, उन सितारों में एक नाम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का भी है। बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में तगड़ा इजाफा देखने को मिला था। वहीं बिग बॉस 14 की शुरुआत में घर में एक बार फिर सिद्धार्थ ने अपना दम दिखाया। सिद्धार्थ के हर अंदाज को फैन्स ने पसंद किया, जिसका नतीजा है कि अब सिद्धार्थ का करीब- करीब हर सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो जाता है।
ऐसे में हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर एक मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर एक मिलियन फैन्स होने का जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर अपने सभी फैन्स को शुक्रिया कहा है। सिद्धार्थ ने अपने फैन्स के लिए ट्वीट किया, जिसके बाद ट्विटर पर सिद्धार्थ से जुड़े कुछ हैशटैग्स भी ट्रेंड होने लगे। सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सभी लोगों को मेरी तरफ से बधाई...। हमने एक मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए आप सभी को शुक्रिया...।
अपने ट्वीट में सिद्धार्थ ने आगे लिखा, 'आप आज भी मुझे ही फॉलो करना पसंद कर रहे हैं। लोग लगातार मेरे ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं। ट्विटर पर आना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था जहां पर मैं अपने फैन्स से मुलाकात कर सकता हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पहले दिन से मुझे फॉलो कर रहे हैं। ये लोग आज भी मेरे साथ हैं। इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद...। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप जैसे फैन्स मुझे मिले।'
Woohoo congratulations everyone we are 1M strong ... thank you fr supporting me & choosing to follow me ... joining Twitter was one of my best decisions as I connected 2 u all ..feels good to see that the first few who followed are still around ... thank u... love n luck 2 all ❤️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) January 31, 2021
फैन्स के लिए सिद्धार्थ के इस प्यारे ट्वीट के बाद #SidharthHits1MOnTwitter हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। वहीं कई फैन्स ने इस हैशटैग के साथ ही अपना प्यार भी अभिनेता के लिए जाहिर किया। ऐसे ही एक फैन ने लिखा, 'इतने समय में तुम जरा भी नहीं बदले। यही वजह है जो आम जनता तुम्हारे साथ है।' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'ट्विटर पर एक मिलियन फैन्स होने की आपको बहुत बधाई। ऐसे ही आप लोगों का मनोरंजन करते रहें।'
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर भी अपना दम दिखा चुके हैं। वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के अलावा वो और भी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वैसे बात सिद्धार्थ की पर्सनल लाइफ की करें तो अभिनेता के नाम शहनाज गिल से जुड़ता है। हालांकि इस बारे में कभी साफ तौर पर सिद्धार्थ ने कुछ नहीं कहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी फैन्स सिडनाज (SidNaaz) की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।
...and it was this video. this one video that I feel changed the entire game. we got something like THIS after BB13 & THIS was the exact video that screamed “WE’RE IN LOVE”.
— T (@sidsanax) January 31, 2021
the way he keeps her happy, the way her happiness keeps him happy❤️😭 #ShonaShonaHits100M #SidNaaz pic.twitter.com/btDmEiRyrV
