Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sidharth shukla reveal about his marriage plan and also talk about shehnaz gill

क्या शहनाज गिल से शादी करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला, खुद बताया अपना मैरिज प्लान

बिग बॉस में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को फैन्स ने काफी पसंद किया था। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज थे। इतना ही नहीं, शहनाज ने शो में कई बार सिद्धार्थ से...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 3 March 2020 11:43 AM
share Share

बिग बॉस में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को फैन्स ने काफी पसंद किया था। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज थे। इतना ही नहीं, शहनाज ने शो में कई बार सिद्धार्थ से प्यार का इजहार किया है, लेकिन सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया है। अब सोमवार को सिद्धार्थ इंस्टाग्राम पर लाइव आए और इस दौरान उन्होंने फैन्स से खूब बात की। सिद्धार्थ ने फैन्स से शहनाज से लेकर अपनी शादी तक, सभी सवालों के जवाब दिए।

लाइव चैट के दौरान एक फैन ने सिद्धार्थ से शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'शादी के बारे में क्या बताऊं। शादी के लिए लड़की चाहिए। अब मैं शीला तो हूं नहीं कि खुद से प्यार करूं।'

फिर दूसरे फैन ने पूछा कि क्या वो अपनी शाादी में शहनाज को बुलाओगे? तो सिद्धार्थ ने कहा, हां, 'शहनाज को जरूर बुलाऊंगा। लेकिन पहले शादी होने तो दो।'

सिद्धार्थ के इस स्टेटमेंट से साफ है कि वह शहनाज से प्यार नहीं करते। वह शहनाज को सिर्फ दोस्त मानते हैं।

इतना ही नहीं, सिद्धार्थ के लाइव चैट में देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी उनसे शादी का सवाल पूछा तो सिद्धार्थ ने कहा, नहीं यार देवोलीना, अभी तक कोई शादी के लिए नहीं मिली। तेरी नजर में कोई है तो बता मुझे।

बता दें कि बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ अभी अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। वहीं शहनाज, शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं। इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें