फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSidharth Shukla family sends a heartfelt message out to all those who made his Birthday yesterday special with their wishes and love Entertainment News India

शुक्ला परिवार ने फैन्स को कहा शुक्रिया, कहा- 'सिद्धार्थ का जन्मदिन हमारे लिए अधिक कठिन दिन होता'

12 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की बर्थ एनिवर्सरी थी। ऐसे में रविवार को फैन्स के साथ ही साथ कई सितारों ने भी दिवंगत अभिनेता को याद किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।...

शुक्ला परिवार ने फैन्स को कहा शुक्रिया, कहा- 'सिद्धार्थ का जन्मदिन हमारे लिए अधिक कठिन दिन होता'
Avinash Singhहिन्दुस्तान,मुंबईMon, 13 Dec 2021 09:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

12 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की बर्थ एनिवर्सरी थी। ऐसे में रविवार को फैन्स के साथ ही साथ कई सितारों ने भी दिवंगत अभिनेता को याद किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। बीते दिन ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड होता रहा। वहीं अब शुक्ला परिवार की ओर से फैन्स के लिए एक थैंकिंग नोट सामने आया है। इस नोट में सभी फैन्स को शुक्रिया कहा गया और प्यार दिया गया। शुक्ला परिवार का ये नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ का जन्मदिन हमारे लिए कठिन होता...
शुक्ला परिवार की ओर से शेयर किए गए नोट को इंस्टाग्राम पर विरल भियानी ने शेयर किया है। इस नोट में लिखा है, 'सिद्धार्थ का जन्मदिन हमारे लिए कहीं अधिक कठिन दिन होता, लेकिन उनके द्वारा भेजे गए प्यार को देखकर यह आसान और सुंदर हो गया। हम खुद को धन्य महसूस करते हैं कि सिद्धार्थ को अभी भी बिना शर्त ढेर सारा प्यार मिल रहा है और वो हम सभी के दिलों में हमेशा रहेगा।'

प्यार के लिए आभारी...
नोट में आगे लिखा है, 'आप सभी को हमारी ओर से दिल से धन्यवाद। आपने हमारे पिता सहित हमारे परिवार को जो प्यार दिखाया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं। कृपया सिद्धार्थ और हमारे परिवार को हमेशा अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। शुक्ला परिवार।'

शहनाज गिल का इंस्टाग्राम पोस्ट
सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सी पर शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। इस पोस्ट में शहनाज ने सिद्धार्थ की एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में मुस्कुराते हुए दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं, वहीं फोटो को एडिट किया गया है। फोटो को इस तरह एडिट किया गया है, जिससे सिद्धार्थ स्वर्ग में किसी एंजेल की तरह नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ शहनाज ने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े