फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनकियारा आडवाणी की शादी में पहुंचकर जूही चावला ने लीक की फोटो, आपको पता है दोनों का रिश्ता?

कियारा आडवाणी की शादी में पहुंचकर जूही चावला ने लीक की फोटो, आपको पता है दोनों का रिश्ता?

Juhi Chawla In Kiara's Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में खास लोग पहुंचे हैं। ऐसे में जूही चावला के पहुंचने पर लोग कयास लगा रहे हैं कि वह किसकी तरफ से हैं। यहां जानें उनका और किससे है कनेक्शन

कियारा आडवाणी की शादी में पहुंचकर जूही चावला ने लीक की फोटो, आपको पता है दोनों का रिश्ता?
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 04:31 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में जूही चावला भी अपने पति के साथ पहुंची हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूर्यगढ़ पैलेस में सर्व किए गए नाश्ते की तस्वीर शेयर की। जूही को देसी स्टाइल नाश्ता काफी पसंद आया। उन्होंने इसकी तारीफ की है। फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग इस पर भी हैरान हैं कि कियारा की शादी में खास लोग हैं तो जूही कैसे पहुंचीं। आपको बता दें कि जूही चावला का कियारा के पिता के साथ खास कनेक्शन है। 

जूही ने किया देसी नाश्ता
जूही चावला कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खास मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं। वेन्यू पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत हुआ। इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा की। जूही चावला ने नाश्ते की तारीफ करते हुए लिखा, मेरा देसी ब्रेकफास्ट- अचार, गुड़ और दही को मत मिस कीजिएगा। इसे कासे और मिट्टी के बर्तन में सर्व किया गया है साथ में पेपर स्ट्रॉ है और गेंदे का फूल भी। मुझे भारतीय परंपरा पसंद है। उन्हें पराठे के साथ ये सब कुछ सर्व किया गया था।

लोगों ने किए ये कमेंट्स
पैप्स के अकाउंट पर फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है, इनका फोन किसी ने जब्त नहीं किया। एक और कमेंट है, दही के साथ अचार नहीं खाते। एक ने लिखा है, जूही चावला को भी बुलाया है शादी में। एक ने लिखा है, ऐसा खाना हमारे यहां रोज बनता है... शादी में दिया तो 4 रिश्तेदार थू-थू करने लग जाएंगे। वहीं कई लोगों ने राजस्थानी और देसी ट्रडिशन की तारीफ की है। 

कियारा की आंटी हैं जूही
जूही चावला कियारा की गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं। लोग कन्फ्यूज्ड हैं कि जूही कियारा या सिद्धार्थ किसकी तरफ से हैं। आपको बता दें कि जूही चावला कियारा के पापा की बचपन की दोस्त हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने यह बात बताई थी। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।