Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी बनीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुलहनिया, पूरा हुआ इश्क वाला लव
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली एक-दूसरे के हो चुके हैं। जैसलमेर में दोनों ने अपने करीबियों के बीच जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं।

इस खबर को सुनें
सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी फाइनली उनकी दुलहनिया बन चुकी हैं। 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोपहर बाद दोनों की शादी हुई। उन्हें सोशल मीडिया पर फैन्स की बधाइयां मिलने लगी हैं। हालांकि कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। वेन्यू पर मौजूद पैप्स की तरफ से शादी हो जाने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। अब फैन्स को दोनों की तस्वीरों का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेरे का मुहूर्त 2 से 4 बजे का था। शादी की रस्में 4 तारीख से चल रही थीं। शादी के दौरान नो मोबाइल फोन पॉलिसी थी तो फंक्शन के फोटोज और मोबाइल अभी सामने नहीं आ सके हैं। हालांकि वेन्यू के आसपास मौजूद पपराजी से फोटोज और छिटपुट डिटेल बाहर आती रही।
खास लोगों के बीच हुई शादी
सिद्धार्थ और कियारा के फैन्स का इंतजार आखिरकार पूरा हो गया। दोनों ने अपनी मोहब्बत पर शादी की मुहर लगा दी। हालांकि दूल्हा-दुलहन की तस्वीरों का अभी भी इंतजार किया जा रहा है। शादी जैसलमेर के भव्य होटल सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। वेडिंग सेरिमनीज में दोनों के परिवार के लोग और इंडस्ट्री के खास दोस्त इकट्ठे हुए थे।
कियारा की शादी: सूर्यगढ़ पैलेस से लीक हुआ हल्दी का वीडियो, जानं क्यों छिड़ी है क्लिप पर बहस
ऐसे शुरू हुई दोस्ती
सिद्धार्थ और कियारा इस साल शादी करेंगे उनके सिलेब्रिटी फैन्स भी लंबे वक्त से इस पर हिंट दे रहे थे। करण जौहर के शो में भी इस बात पर चर्चा की गई थी। लोगों को लगता है कि फिल्म शेरशाह के सेट्स पर दोनों के बीच दोस्ती हुई। हालांकि कियारा ने बताया था कि वह सिद्धार्थ से लस्ट स्टोरीज की रैप अप पार्टी में मिली थीं। तबसे ही दोनों के बीच बातें शुरू हुईं।