'कसौटी' एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी को था स्ट्रेस, दोस्त बोली- मेरे घर आए थे तो मैंने कहा था...
Siddhaanth Vir Surryavanshi: टीवी एक्टर सिद्धांत के निधन के बाद उनके कई दोस्तों ने उनके बारे में बात की। उनकी एक करीबी दोस्त ने बताया वह आज ही जिम के बाद उनसे मिलने वाली थीं, वह स्ट्रेस में थे

इस खबर को सुनें
एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को वर्कआउट के दौरान निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। सिद्धांत की करीबी दोस्त विश्वप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि सिद्धांत को क्या हुआ था। हालांकि उनके देहांत की दुखद खबर मिल चुकी है। बातों-बातों में विश्वप्रीत ने बताया कि सिद्धांत तनाव में थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें शुक्रवार को सिद्धांत से मिलना था।
बोला था, योग करें
कसौटी जिंदगी की के ऐक्टर सिद्धांत के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक है। वह वर्कआउट करते वक्त गिर पड़े। इसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें कोकिला बेन हॉस्पिटल लेकर गए। विश्वप्रीत ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, हमें ज्यादा पता नहीं है। हम शुक्रवार को जिम के बाद मिलने वाले थे। कुछ दिन पहले सिद्धांत मेरे घर पर आए थे। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। मैं उनसे बोलती थी कि योग कर स्ट्रेस कम होगा। वह मेरे अकेले दोस्त थे। मैं सदमे में हूं। ये भी पढ़ें: सालभर में वर्कआउट के दौरान रुकी इन सिलेब्स की धड़कनें, खौफ पैदा कर रहे जिम
बोलीं, सब एक्टर हैं स्ट्रेस में
जब विश्वप्रीत से पूछा गया कि क्या सिद्धांत स्ट्रेस में थे? उन्होंने जवाब दिया, कौन सा एक्टर तनाव में नहीं है। यह शहर ही तनावभरा है। सूर्यपुत्र कर्ण में सिद्धांत के साथ काम करने वाले गौतम रोडे ने कहा, शो में वह मेरे पिता के रोल में थे। वह बहुत भले इंसान थे। बहुत प्रोफेशनल और काम से काम रखने वाला। वह तो एकदम फिट थे तो पता नहीं उनको क्या हुआ। मुझे जहां तक पता है उन्हें हेल्थ से जुड़ी दिक्कत नहीं थी तो यह खबर बहुत ही शॉकिंग है।
