स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब खबर है कि उनके नए शो के महज दो एपिसोड के टेलिकास्ट के बाद शो बंद किया जा सकता है। कपिल शर्मा की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को देखते हुए सोनी टीवी चैनल शो पर ताला लगा सकता है।
कहा जा रहा है कि चैनल इस मामले में बड़ा फैसला कर चुका है। एक वेबाइट की खबर के अनुसार चैनल ने कपिल शर्मा के नए शो को होल्ड पर रखने का फैसला किया है। चैनल का मानना है कि कपिल इन दिनों काफी परेशान हैं। जिसका असर नए शो पर हो रहा है।
कपिल की खराब हालत को देखते हुए चैनल पूरे अप्रैल इस शो को होल्ड करना चाहता है, ताकि एक महीने बाद कपिल नए शो से तगड़ा कमबैक कर सकें। चैनल का अनुमान है कि इससे उनकी कंट्रोवर्सी भी ठंडी पड़ जाएगी। इस पूरी कंट्रोवर्सी से फिलहाल कपिल का स्टारडम हिल गया है। अब यह देखना होगा कि कपिल इस स्थिति से उबरने के लिए क्या कदम उठाते हैं।