टीवी का पॉप्युलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता में नायरा के किरदार से दर्शकों के दिलों में राज करने वालीं शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शिवांगी ने बेबी बंप के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। दरअसल, इन दिनों शो में नायरा की गोद भराई की रस्म चल रही है। इसी दौरान की फोटो शिवांगी ने शेयर की है।
इससे पहले भी शिवांगी की बेबी बंप के साथ फोटो आ चुकी हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने खुद इस लुक में अपनी फोटो शेयर की है। गोल्डन लहंगे में शिवांगी काफी खूबसूरत लग रही हैं।

शो छोड़ने की आई थी खबर
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शिवांगी शो छोड़ रही हैं। लेकिन शिवांगी ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा था, 'मैं इस शो को छोड़कर कहीं नहीं जा रही हूं। नायरा की इस खूबसूरत जर्नी को 4 साल हो गए हैं और आगे भी मैं इस जर्नी का हिस्सा रहूंगी।'
नानी बबीता के घर पहुंचते ही भांगड़ा करने लगे तैमूर अली खान, देखती रह गईं मां करीना कपूर
बिग बॉस एक्स-कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, जानिए क्या रखा नाम
शिवांगी ने नायरा के किरदार से फैन्स के दिल में एक खास जगह बनाई हुई है। शिवांगी इस शो से 2016 में जुड़ी हैं। शो में शिवांगी के साथ मोहसिन खान लीड रोल में हैं। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के सबसे सफल शोज में से एक है। यह शो साल 2009 से लगातार टेलिकास्ट हो रहा है।