फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsshilpa shetty husband raj kundra return to instagram after 2 years says haters hate make him unstoppable Entertainment News India

जेल से रिहा होने के 2 साल बाद राज कुंद्रा ने की इंस्टाग्राम पर वापसी, कहा- हेटर्स आपकी नफरत ने मुझे...

राज कुंद्रा ने 2 साल बाद इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है। राज ने वापसी गणपति बप्पा के साथ की। उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसमे वह गणपति बप्पा की पूजा कर रहे है। उन्होंंने कुछ मैसेज भी लिखा है।

जेल से रिहा होने के 2 साल बाद राज कुंद्रा ने की इंस्टाग्राम पर वापसी, कहा- हेटर्स आपकी नफरत ने मुझे...
Sushmeeta Semwalटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

राज कुंद्रा को पोर्न केस में गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद राज को फिर रिहा कर दिया था। जेल से बाहर आने के बाद राज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। अब 2 साल बाद राज ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर वापसी की। इसके साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा। राज ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह गणपति बप्पा का घर में स्वागत करते हैं। इसके बाद वह और शिल्पा बप्पा को सजाते हैं और पूजा करते हैं। दोनों के बच्चे भी साथ हैं और सब मिलकर पूजा करते है।

राज का मैसेज
वीडियो शेयर कर राज ने लिखा, 'जय श्री गणेश, यह वापस आ गया है। मेरे शुभचिंतकों के प्यार ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया, हेटर्स आपके नफरत ने मुझे रुकने से मना किया। करमा बहुत है और मैं धर्य रख रहा हूं। गणपति बप्पा मोरया। हैप्पी गणेश चतुर्थी।'
 

शिल्पा-शमिता का कमेंट
शिल्पा ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, 'आप पर आशीर्वाद बना रहे और आप सुरक्षित रहिए'। इस पर शिल्पा ने नजर ना लगने वाला और दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। वहीं राज की साली शमिता ने कमेंट किया, लव यू जीजू।

राज की फिल्म
राज अब बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले हैं। दरअसल, वह एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें वह अपने जेल के दिनों के बारे में बताएंगे। कैसे वह इस केस में फंसे, जेल गए और फिर रिहा हुए। राज फिल्म में एक्ट करेंगे। लेकिन अभी डायरेक्टर कौन है इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि शिल्पा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी, लेकिन जब शिल्पा से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं फिल्म का हिस्सा नहीं हूं तो इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकती।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े