Shehnaaz Gill: Reacts On Sadda Kutta: Rap Says I Was Shocked To See This Going Viral: साड्डा कुत्ता वाले रैप पर शहनाज गिल का आया रिएक्शन, कहा- शॉक्ड हूं, यह वायरल कैसे हो गया?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shehnaaz Gill: Reacts On Sadda Kutta: Rap Says I Was Shocked To See This Going Viral:

साड्डा कुत्ता वाले रैप पर शहनाज गिल का आया रिएक्शन, कहा- शॉक्ड हूं, यह वायरल कैसे हो गया?

‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और फैन्स संग बातचीत की। फैन्स के साथ उन्होंने आने वाले नए प्रोजेक्ट्स, वजन घटाने, शादी प्लानिंग, मेकअप स्किल्स समेत कई...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 11 Jan 2021 05:32 PM
share Share
Follow Us on
साड्डा कुत्ता वाले रैप पर शहनाज गिल का आया रिएक्शन, कहा- शॉक्ड हूं, यह वायरल कैसे हो गया?

‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और फैन्स संग बातचीत की। फैन्स के साथ उन्होंने आने वाले नए प्रोजेक्ट्स, वजन घटाने, शादी प्लानिंग, मेकअप स्किल्स समेत कई चीजों पर बात की। फैन्स ने शहनाज गिल से ‘साड्डा कुत्ता’ रैप के बारे में पूछा कि वह इतना वायरल हुआ, आपको कैसा लगा?

इस पर शहनाज गिल ने कहा, “यह एक कहावत है जो हम पंजाब में आम तौर पर इस्तेमाल करते हैं, साड्डा कुत्ता कुत्ता, त्वाडा कुत्ता टॉमी। मैंने इस तरह कहा भी, लेकिन इस पर आए रिएक्शन और वायरल वीडियो को देखकर मैं शॉक्ड हो गई। खुश भी हुई।” इसके साथ ही शहनाज गिल फैन्स की रिक्वेस्ट पर कहती नजर आईं, “क्या करूं मैं मर जाऊं?”

शिखर धवन ने किया इस रैप पर परफॉर्म
क्रिकेटर शिखर धवन ने 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' रैप पर अपने दो डॉगी के साथ डांस किया था। ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल के एक डायलॉग पर यशराज मुखाटे ने यह गाना तैयार किया था। इस गाने के वायरल होने पर शिखर धवन ने डांस परफॉर्मेंस दी। शिखर धवन ने अपने डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया था। 

यही नहीं उनके इस वीडियो को खुद शहनाज गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था और हंसने वाली इमोजी पोस्ट की थी। शिखर धवन के इस डांस पर उनके टीममेट केएल राहुल ने भी कॉमेंट करते हुए 'हाहाहाहा' लिखा था। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।