Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shehnaaz Gill Mothers Day Speech Even Daughters Can Give You Happiness - Entertainment News India

Mother's Day पर दिल जीत लेगी शहनाज गिल की ये बात, सुनिए जोरदार स्पीच

Shehnaaz Gill Mothers Day Speech: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में ब्रह्म कुमारीज के एक इवेंट में नारी सक्तिकरण को लेकर स्पीच दी। शहनाज गिल ने कहा, 'मेरी सोच इसलिए अच्छी है क्योंकि..'

Puneet Parashar टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 May 2022 09:25 AM
हमें फॉलो करें

शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने मदर्स डे को लेकर ऐसी बात कह डाली है जिसने फैंस का दिल जीत लिया। शहनाज गिल का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसमें वह बता रही हैं कि लड़कियों को बेचारी महसूस कराना बंद किया जाना चाहिए। शहनाज गिल ने कहा कि लड़कियों को सॉफ्ट (कोमल) और डेलिकेट (नाजुक) कहकर संबोधित किया जाना बंद होना चाहिए।

ब्रह्म कुमारीज में शहनाज की स्पीच
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल ब्रह्म कुमारीज के एक इवेंट में नारी सक्तिकरण को लेकर स्पीच देती नजर आईं। उन्हें Empowerment of Girl Child कैंपेन को लॉन्च करने के लिए महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाले इस स्प्रिचुअल ऑर्गनाइजेशन के द्वारा इनवाइट किया गया था। शहनाज गिल ने इस इवेंट में कहा कि खराब अनुभव आपको जिंदगी में बहुत कुछ सिखा सकता है।

लड़कियों को डेलिकेट और सॉफ्ट मत बोलो
पापाराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में आप शहनाज गिल को स्पीच देते हुए देख सकते हैं। शहनाज गिल ने कहा, 'तुम्हारी जिंदगी में तुम्हें अच्छा सिखाया होगा ना तो तुम्हें सुख बेटा भी दे सकता है और बेटी भी दे सकती है। लड़कियों को सॉफ्ट, डेलिकेट, इनोसेंट बोलना बंद करो। हम बेचारियां बिलकुल भी नहीं हैं।'

मैं पता है क्यों बोलती हूं अपने आप को अच्छी?
शहनाज गिल ने कहा, 'मेरी सोच इसलिए अच्छी है क्योंकि मैं प्योर हूं... मैं ना बहुत ही अच्छी हूं। मैं पता है क्यों बोलती हूं अपने आप को अच्छी? क्योंकि मैं सच में अच्छी हूं बस।' इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में फैंस शहनाज गिल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'एक खूबसूरत और जेनुअन सोल।' वहीं एक अन्य ने कमेंट किया- वह मुझे बहुत ज्यादा इंस्पायर करती है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें