Shehnaaz Gill and Guru Randhawa romantic dance fans commented गुरु रंधावा के साथ बाहों में बाहें डाले डांस करती दिखीं Shehnaaz Gill, फैन्स बोले- हमें तो सिडनाज ही पसंद, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shehnaaz Gill and Guru Randhawa romantic dance fans commented

गुरु रंधावा के साथ बाहों में बाहें डाले डांस करती दिखीं Shehnaaz Gill, फैन्स बोले- हमें तो सिडनाज ही पसंद

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) म्यूजिक वीडियोज से लेकर आने वाली फिल्म में व्यस्त हैं। इस बीच अब गुरु रंधावा के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 19 Nov 2022 03:44 PM
share Share
Follow Us on
गुरु रंधावा के साथ बाहों में बाहें डाले डांस करती दिखीं Shehnaaz Gill, फैन्स बोले- हमें तो सिडनाज ही पसंद

शहनाज गिल एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। बिग बॉस 13 के बाद वह रातों रात मशहूर हो गईं। उनकी क्यूट और मासूम अदाएं  फैन्स को बहुत पसंद आती हैं। सलमान खान का शो खत्म करने के बाद शहनाज ने अपने ऊपर खूब मेहनत किया। वह पहले से काफी फिट हो गई हैं। इस वक्त शहनाज म्यूजिक वीडियोज से लेकर आने वाली फिल्म में व्यस्त हैं। इस बीच अब गुरु रंधावा के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं।

गुरु रंधावा ने फैन्स से पूछी ये बात

शहनाज और गुरु रंधावा एक याच पर बैठे हुए हैं। शहनाज ने ग्रीन कलर का ऑफ शोल्डर जंपसूट पहना है। वहीं गुरु रंधावा ने ग्रीन जैकेट के साथ ब्लैक टीशर्ट पहन रखा है। खुले आसमान के नीचे वो बाहों में बाहें डाले डांस कर रही हैं। इसके साथ पंजाबी सिंगर ने कैप्शन में लिखा, ‘पा गईयां शमन ने पर अपनी फेवरेट शहनाज गिल के साथ।‘ उन्होंने आगे फैन्स से पूछा, ‘क्या हमें एक साथ वीडियो शूट करना चाहिए?’

फैन्स के कमेंट्स

कुछ यूजर्स को उनकी जोड़ी पसंद आई तो कुछ ने सिडनाज को बेस्ट जोड़ी बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इतने प्यारे लग रहे हैं दोनों साथ में, वीडियो छोड़ों मैं तो कहती हूं शादी कर लो यार।‘ एक ने लिखा, ‘मुझे हमेशा से सिडनाज की जोड़ी पसंद रही है... वो एक दूसरे के लिए बने थे बहुत ही अच्छी जोड़ी थी उनकी लेकिन सिड अब हमारे बीच नहीं है। भले ही कोई कितना करीबी चला जाए जिंदगी खत्म नहीं होती। मुझे लगता है कि गुरु उस खालीपन को भर सकते हैं क्योंकि वह बहुत स्वीट हैं और मुझे ये भी लगता है कि वह सना को लाइक करते हैं।‘ एक फैन ने कमेंट किया, ‘इसमें किसी को शक नहीं कि वह उससे प्यार करता है लेकिन वह इग्नोर करने की कोशिश कर रही है।‘

गौरतलब है कि शहनाज और गुरु रंधावा का दिवाली पर भी एक वीडियो वायरल हुआ था। दिवाली पार्टी में दोनों साथ में डांस करते नजर आए थे। 

डेटिंग से किया इनकार

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहनाज अपने भाई का म्यूजिक वीडियो प्रमोट करने पहुंची थीं। उस वक्त जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं तो उन्होंने जवाब  दिया अगर दो लोग साथ में नजर आ रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया  बकवास बातें कर रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें