फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsShefali Shah Jim Sarbh and Vir Das have been nominated for the 2023 International Emmy Awards Ekta Kapoor

Emmy Awards: एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटिड शेफाली शाह-जिम सरभ और वीर दास, एकता कपूर को भी मिलेगा सम्मान

International Emmy Awards 2023: एमी अवॉर्ड्स 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट में अभिनेता जिम सरभ, वीर दास और एक्ट्रेस शेफाली शाह भी नाम शामिल है। वहीं एकता कपूर को भी सम्मानित किया जाएगा।

Emmy Awards: एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटिड शेफाली शाह-जिम सरभ और वीर दास, एकता कपूर को भी मिलेगा सम्मान
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 27 Sep 2023 06:17 AM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है और इस बार भी ये भारतीयों के लिए खास है। इस लिस्ट में 14 श्रेणियों में 20 देशों के 56 नॉमिनेटेड व्यक्ति शामिल हैं, जिस में जिम सरभ, शेफाली शाह और वीर दास का भी नाम शुमार है। ऐसे में एमी अवॉर्ड्स से भारतीय दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 

किस कैटिगरी में नॉमिनेट हुए जिम सरभ
जिम सरभ को सोनी लिव की वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में उनके किरदार के लिए 'बेस्ट परफॉरमेंस बाई ऐन एक्टर' श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। इस कैटिगरी में जिम सरभ के साथ अर्जेंटीना के गुस्तावो बासानी, यूके के मार्टिन फ्रीमैन और स्वीडन के जोनास कार्लसन को नामांकित किया गया है।

एमी अवॉर्ड्स में दिल्ली क्राइम 2'
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। पहले सीजन की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन भी हिट साबित हुआ। शेफाली शाह को इस वेब सीरीज के लिए 'बेस्ट परफॉरमेंस बाई ऐन एक्टर' श्रेणी में नामांकित किया गया है।इस श्रेणी में शेफाली शाह के साथ डेनमार्क की कोनी नीलसन, यूके की बिली पाइपर और मैक्सिको की कार्ला सूजा को नॉमिनेट किया गया है।

वीर दास का भी लिस्ट में नाम
बता दें कि इस लिस्ट में तीसरे भारतीय एक्टर वीर दास हैं। वीर दास को उनकी नेटफ्लिक्स कॉमेडी 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नामांकित किया गया है। वीर दास के साथ फ्रांस के ले फ़्लैम्बो, अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और यूके के लोकप्रिय कॉमेडी शो डेरी गर्ल्स सीजन 3 को नॉमिनेट किया गया है।

कब और कहां होंगे अवॉर्ड्स
गौरतलब है कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क में होगा। इसके साथ ही बता दें कि इन व्यक्तिगत नामांकनों के अलावा प्रोड्यूसर एकता कपूर को 51वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें