Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shatrughan Sinha blames shows like Koffee with Arjun for stoking controversy says film industry is nobodys property

शत्रुघ्न सिन्हा ने 'कॉफी विद करण' शो पर कसा तंज, कहा- फिल्म इंडस्ट्री किसी की प्रॉपर्टी नहीं है

सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने नेपोटिज्म के मुद्दे को और हवा दे दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर भी बहस हो रही है कि फिल्म इंडस्ट्री को कुछ लोग कंट्रोल करते हैं। इस बीच दिग्गज एक्टर...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 July 2020 07:31 PM
हमें फॉलो करें

सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने नेपोटिज्म के मुद्दे को और हवा दे दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर भी बहस हो रही है कि फिल्म इंडस्ट्री को कुछ लोग कंट्रोल करते हैं। इस बीच दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ऐसे शो विवाद का कारण बनते हैं। शत्रुघ्न ने यह भी बोला कि फिल्म इंडस्ट्री किसी की प्रॉपर्टी नहीं है।

एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''हमारे जमाने में कोई कॉफी विद अर्जुन नहीं था। उन्होंने अप्रत्यक्ष तरीके से कॉफी विद करण शो को लेकर कहा, ''इस तरह के प्लांड इवेंट्स से विवादों का जन्म होता है। जहां तक अभी जिन लोगों के बारे में बातें हो रही हैं वे सभी हमारी सोसायटी के सदस्य हैं। फिल्म इंडस्ट्री किसी एक व्यक्ति का नहीं है, जो यह कहे कि चलो इसका बॉयकॉट करते हैं या फिर इस किसी व्यक्ति को फिल्म इंडस्ट्री से हटा देते हैं। आप कहने वाले कौन होते हैं कि तुम इस इंडस्ट्री में कैसे एंटर किया और आपने अपनी लाइफ में क्या किया है?''

सुशांत मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा समन, एक्ट्रेस के वकील ने दिया यह जवाब

गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद कंगना रनौत, करण जौहर पर लगातार निशाना साध रही हैं। उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर पर कई तरह के आरोप लगाए। हालांकि, सुशांत ने सुसाइड क्यों किया, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इस केस में मुंबई पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस अभी तक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले में कंगना रनौत का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें समन भेजा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें