सारा अली खान को लेकर दादी शर्मीला टैगोर की ये है ख्वाहिश
बीती शाम मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो पर पहुंचीं एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी बायोग्राफी और पोती सारा अली खान को लेकर बात की। शर्मीला ने बताया कि उन्होंने अपनी...

बीती शाम मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो पर पहुंचीं एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी बायोग्राफी और पोती सारा अली खान को लेकर बात की। शर्मीला ने बताया कि उन्होंने अपनी बायोग्राफी लिखने की शुरुआत की है। उनसे फिर पूछा गया कि अगर आपकी बायोपिक बनाए जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा तो उन्होंने कहा, 'अगर कभी किसी निर्माता को लगा कि उनकी कहानी दर्शक देखना चाहते हैं और ये फायदेमंद भी होगा तो बायोपिक जरूर बननी चाहिए।'
शर्मीला से फिर पूछा गया कि क्या उनकी पोती सारा उनके फिल्म में कोई किरदार निभाती दिखेगी? तो शर्मीला ने कहा, 'हां, वो मेरी बायोपिक में मेरा किरदार निभा सकती है। सारा बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखती है और उनकी मां की तरह ही वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।'
सारा को लेकर उन्होंने आगे कहा, 'मैं सारा के साम से बहुत इम्प्रेस और खुश हूं। स्पेशयली सारा के इंटरव्यू से मैं बहुत इम्प्रेस हूं। वो जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी इंसान भी है। उनके इंटरव्यू को देखकर लगता है कि वो कितनी विनम्र और सभ्य है। मुझे सारा पर बहुंत गर्व है।'
सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो 'केदारनाथ' और 'सिंबा' के बाद अब वो 'लव आजकल 2' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं।