'प्रेग्नेंट' हुए अभिनेता शरमन जोशी, लोग बोले- 'Congratulations'; जानिए क्या है पूरा माजरा
'3 इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके शरमन द्वारा अब गुजराती फिल्म करने जा रहे हैं। 3 फरवरी को उनकी पहली गुजराती भाषी फिल्म 'Congratulations' रिलीज होने वाली है।

इस खबर को सुनें
बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जल्द ही उनकी गुजराती फिल्म 'Congratulations' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का पोस्टर जारी हो गया है। इस फिल्म में शरमन जोशी एक गर्भवती पुरुष का किरदार निभा रहे हैं। बता दें, इससे पहले रितेश देशमुख फिल्म 'मिस्टर मम्मी' में प्रेग्नेंट मैन का रोल अदा कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'Congratulations' की रिलीज से पहले हिंदुस्तान टाइम्स की टीम ने शरमन जोशी से खास बातचीत की है। पढ़िए इंटरव्यू का अंश।
शरमन जोशी ने नहीं देखी रितेश देशमुख की फिल्म 'मिस्टर मम्मी'
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शरमन जोशी कहते हैं, “1994 की फिल्म 'जूनियर' में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने गर्भवती पुरुष की भूमिका निभाई थी। अंकुश चौधरी ने भी साल 2006 में आई मराठी फिल्म 'इश्या' में एक गर्भवती पुरुष का किरदार निभाया था। हालांकि, मुझे नहीं पता कि इन दोनों फिल्मों की कहानी क्या है। मैंने रितेश देशमुख की फिल्म 'मिस्टर मम्मी' भी नहीं देखी है। लेकिन, मैं लेखक और निर्देशक रेहान चौधरी की फिल्म 'Congratulations' के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होने वाली है।"
वैज्ञानिक शोध पर आधारित है फिल्म 'Congratulations'
उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म में गर्भवती पुरुष पर किए जाने वाले वैज्ञानिक शोध के बारे में दिखाया गया है। शरमन कहते हैं, "यह फिल्म प्रेग्नेंसी और उसकी चुनौतियों पर केंद्रित है। चूंकि 'Congratulations' एक इमोशनल और ड्रामेटिक कॉमेडी फिल्म है इसलिए हमने फिल्म में इस टॉपिक को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाने की कोशिश की है।"
फिल्म '3 इडियट्स' को बताया प्रभावशाली
इंटरव्यू के दौरान शरमन जोशी से उनकी पुरानी फिल्मों के बारे में भी बात की गई। अभिनेता ने कहा, "मुझे '3 इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' के बाद समझ आया कि हमारी फिल्में कितनी प्रभावशाली हैं। दरअसल, '3 इडियट्स' के बाद कई पैरेंट्स मेरे पास आए और उन्होंने बताया कि वे भी अपने बच्चों के साथ बहुत स्ट्रिक्ट थे। उन्होंने यह भी बताया कि '3 इडियट्स' देखने के बाद उन्होंने अपने बिहेवियर में बदलाव किए और अपने बच्चों को अलग-अलग प्रोफेशन में जाने दिया।"
समझाया बॉलीवुड का महत्व
इतना ही नहीं शरमन ने बॉलीवुड फिल्मों का महत्व भी बताया। शरमन कहते हैं, “एक बार, मैं रूस में एक फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने गया था। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर, मुझे कॉफी पिलाने बाहर ले गए। वहां उन्होंने मुझसे कहा, 'क्या आप जानते हैं कि फिल्म फेस्टिवल में मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर इतने सीरियस एक्सप्रेशन क्यों हैं? मैंने कहा, नहीं! आप बताइए ऐसा क्यों है? तब उन्होंने कहा, 'यहां आने वाली ज्यादातर फिल्में बहुत पॉलिटिकल और सीरियस होती हैं। हालांकि, हिंदी फिल्मों में हल्का-फुल्का मनोरंजन होता है, जिसकी वजह से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आती है।”