बेटे का हाथ पकड़कर मंडप तक पहुंचीं दलजीत कौर, बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ हुई शादी
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) शादी के बंधन में बंध गई हैं। शनिवार को उन्होंने अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ शादी की रस्में निभाईं। बाद में दलजीत और निखिल पपराजी के सामने आए और तस्वीरें क्लिक कराईं।

शालीन भनोट की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) शादी के बंधन में बंध गई हैं। शनिवार को उन्होंने अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ शादी की रस्में निभाईं। दलजीत अपने बेटे का हाथ पकड़कर मंडप तक पहुंची थीं। उन्होंने ने इस मौके पर व्हाइट लहंगा पहना और लाल दुपट्टा लिया। इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्टोन वर्क किया हुआ ज्वैलरी मैचिंग किया। ट्रेडिशनल आउटफिट में दलजीत कौर खूबसूरत दिखीं। वहीं निखिल व्हाइट शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं।
टीवी के ये सितारे भी पहुंचे
शादी के बाद दलजीत-निखिल मीडिया के सामने आए और तस्वीरें क्लिक कराईं। पपराजी के कहने पर दलजीत ने अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाईं। मेहंदी में उन्होंने अपने पूरे परिवार की तस्वीर बनाई। दलजीत की पहली शादी से एक बेटा है जबकि निखिल की दो बेटियां हैं। दलजीत के कई फैन पेज से भी तस्वीरें शेयर की गई हैं। उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री से करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी, बरुण सोबती पहुंचे।
शेयर की थीं प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज
इससे पहले दलजीत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर प्री-वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की थीं। बीते दिन हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गईं। हल्दी सेरेमनी में दलजीत ने येलो और ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जबकि निखिल ने येलो शेरवानी पहना। दलजीत ने जो फोटोज शेयर कीं उसमें उनका बेटा और निखिल की बेटी भी दिखे। चारों ने साथ में तस्वीरें क्लिक कराईं।
विदेश शिफ्ट हो जाएंगी दलजीत
बता दें कि निखिल पटेल एक बिजनेसमैन हैं जो अफ्रीका के केन्या में रहते हैं। दलजीत ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह पति के साथ विदेश में शिफ्ट हो जाएंगी। दोनों की मुलाकात दुबई में न्यू ईयर पार्टी में हुई थी।