शाहरुख खान बोले- मैं नहीं चाहता कोई टकला हो, बताया किस इरादे से बनाई जवान
जवान की सक्सेस पर शाहरुख खान मीडिया और फैन्स से मिले तो फिल्म बनाने का मकसद बताया। उन्होंने कहा कि यह सबकी कहानी है जिसे रंग-बिरंगे तरीके से बताया गया है। आम इंसान की बातें सबके नोटिस में लाने का इराद

शाहरुख खान की फिल्म जवान ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। मूवी से जुड़े लोग इसकी सफलता का जश्न मना रहे हैं। जवान की रिलीज के 27वें दिन शाहरुख खान ने YRF स्टूडियो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बताया कि जवान बनाने का मकसद क्या था और फिल्म किस बारे में है। शाहरुख खान ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और बताया कि सेट पर होने के अलावा उन्हें फैन्स से मिलने पर खुशी मिलती है। साथ ही यह भी कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी तरह कोई टकला हो।
फिल्म सबकी आवाज है
एटली और शाहरुख खान की जवान ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। शाहरुख खान अब डंकी की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच वह अपने फैन्स के साथ #AskMe सेशन करते रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने यशराज स्टूडियोज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां मीडिया से मुखातिब हुए और दर्शकों से भी बात की। शाहरुख खान ने फिल्म पर बात की और बोले, आइडिया यह था कि यह हम सबकी आवाज है। हम अपने घर में बोलते हैं। दोस्तों से बात करते हैं। ये बातें एक बार फिर से सबके नोटिस में लाने के लिए फिल्म बनाई गई।
फैन्स से मिलकर होती है खुशी
शाहरुख ने कहा, मकसद ये था फिल्म के शोर-शराबे, रंग-बिरंगे गेटअप्स में ये बातें बता सकें। दरअसल फिल्म आपके बारे में है। हम सभी हैं। हम ये नहीं कि गंजे-वंजे हो जाएं। मैं नहीं चाहता हूं कि कोई टकला हो। शाहरुख ने यह भी कहा कि जब वह शूटिंग के लिए सेट पर होते हैं तो सबसे ज्यादा खुश होते हैं। इसके अलावा उन्हें खुशी तब होती है जब वह फैन्स से मिलते हैं।
दिसंबर में हंसाएंगे शाहरुख
शाहरुख खान के लिए साल 2023 फिल्मों के लिहाज से काफी अच्छा रहा। उनकी फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर होने के बाद जवान ने भी बंपर कमाई की। अब उनकी तीसरी फिल्म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। मूवी का क्लैश प्रभास की फिल्म सालार से है। डंकी हल्की-फुल्की कॉमेडी है वहीं सालार ऐक्शन थ्रिलर।
