Ask SRK: नयनतारा के छोटे रोल पर बोले शाहरुख खान- जितना था वो भी...
Ask SRK: शाहरुख खान ने 'आस्क एसआरके' सेशन के दौरान नयनतारा के छोटे रोल पर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें फिल्म में नर्मादा (नयनतारा द्वारा निभाया गया रोल) कैसा लगा। पढ़िए...

शाहरुख खान की 'जवान' रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले 'बाहुबली 2' (हिंदी) काे पछाड़ा। फिर 'गदर 2' (भारतीय बॉक्स ऑफिस) को मात दी। वहीं अब 'पठान' के छक्के छुड़ाने वाली है। इसी खुशी में शाहरुख खान शुक्रवार की शाम 'आस्क एसआरके' सेशन किया। इस सेशन के दौरान फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे। किसी ने 'डंकी' पर सवाल किया तो किसी ने अबराम से जुड़ा प्रश्न पूछा। लेकिन, इनमें से एक सवाल और शाहरुख खान द्वारा दिया गया जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है। ये सवाल नयनतारा से जुड़ा हुआ है।
नयनतारा के बारे में क्या बोले शाहरुख खान?
दरअसल, एक फैन ने शाहरुख खान से 'आस्क एसआरके' के दौरान कहा, "सूजी और आजाद का बॉन्ड बहुत प्यारा लगा। सिंगल मदर की स्टोरी भी बहुत अच्छी और नई लगी। वूमेन के हर पहलू को पर्दे पर दिखाने के लिए थैंक यू।' इसके जवान में शाहरुख खान ने लिखा, “मुझे भी लगा कि नर्मदा की सिंगल मां वाली कहानी कमाल की थी। दुर्भाग्य से कई चीजों के बीच उन्हें ज्यादा स्क्रीनटाइम नहीं मिल सका। मगर जितना था, वो भी बढ़िया था।”
कम स्क्रीन टाइम के चलते नाराज थीं नयनतारा!
कहा जा रहा है कि नयनतारा 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज हैं। उन्हें लग रहा है कि एटली ने फिल्म में उन्हें बहुत कम स्क्रीन टाइम दिया है। इसी वजह से उन्हाेंने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म को प्रमोट नहीं किया और न ही उसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं। हालांकि, एटली के जन्मदिन पर नयनतारा ने पोस्ट शेयर कर इन सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। नयनतारा ने एटली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो एटली। मुझे आप पर बहुत गर्व है।'
1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म की कमाई
शाहरुख खान की फिल्म ने अब तक दुनियाभर से 937 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने देशभर से तकरीबन 540 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस वीकेंड पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
