एक कहानी के खत्म होने के बाद ही शुरू होती है दूसरी कहानी- शाहरुख खान
दुबई पर्यटन के प्रचार अभियान के समाप्त होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि जब एक कहानी समाप्त होती है, तब दूसरी कहानी की शुरुआत होती है। 53 वर्षीय सुपरस्टार वीडियो की एक श्रंखला में दिखाई दिए...
एजेंसी दुबईSun, 31 March 2019 06:08 PM

दुबई पर्यटन के प्रचार अभियान के समाप्त होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि जब एक कहानी समाप्त होती है, तब दूसरी कहानी की शुरुआत होती है। 53 वर्षीय सुपरस्टार वीडियो की एक श्रंखला में दिखाई दिए थे, जो कि दुबई पर्यटन के बीमाईगेस्ट प्रचार अभियान का एक हिस्सा थी।
आलिया भट्ट और वरुण धवन से पहले शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा!
शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने दुबई में छिपे तीन सिक्कों को ढूंढने के अपने सफर को दशार्या है। उन्होंने वीडियो को शीर्षक दिया, “एक कहानी की समाप्ति दूसरी की शुरुआत है। मुझे मेरे दुबई में अगले रोमांचक सफर पर जाने के लिए किसने आमंत्रित किया? देखिए अब पूरी श्रंखला। बी माई गेस्ट। दुबई आएं।” बीमाईगेस्ट प्रचार अभियान सोशल मीडिया और ऑनलाइन मंचों पर फिल्माई गई एक श्रृंखला है, जिसमें दुबई के प्रसिद्ध स्थलों और जगहों को दिखाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।