जवान ने पहले दिन तोड़े ये रिकॉर्ड, पठान से आगे निकलने में काम किया ये फैक्टर?
Pathaan Records: जवान की दूसरी दिन की कमाई के आंकड़े भी आने लगे हैं। फिल्म ने पठान से ज्यादा कमाई की, इसके पीछे क्या वजह हो सकती हैं, इस पर कयास लग रहे हैं। जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

शाहरुख खान की फिल्म जवान की नेट कमाई 73 करोड़ के करीब बताई जा रही है। वहीं इंडिया में ग्रॉस कमाई 84 करोड़ के आसपास होने की खबरें हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने पहले ही कयास लगाए थे कि जवान नए इतिहास रचेगी। मूवी ने वाकई कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। अब दूसरे दिन की दोपहर तक की रिपोर्ट्स भी काफी अच्छी बताई जा रही हैं। पहले दिन में जवान पठान से कई चीजों में आगे है, इसके पीछे क्या वजह हो सकती है समझें...
जवान के यूं मिला बूस्ट
जवान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले पठान के नाम ये रिकॉर्ड था जिसकी इंडिया में कमाई 57 लाख थी। केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई 53.95 करोड़ थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो जन्मअष्टमी की छुट्टी ने गुजरात में जवान के पक्ष में काम किया। गुजरात में अडवांस बुकिंग कम थी लेकिन रिलीज वाले दिन वहां थिएटर्स में भीड़ जुटी। यहां कमाई पठान से दोगुनी हुई। वहीं पठान नॉन हॉलिडे रिलीज थी।
अडवांस बुकिंग में आगे
अडवांस बुकिंग के कमाई के मामले में भी जवान ने बाजी मार ली है। Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो पठान की अडवांस बुकिंग 32 करोड़ रुपये थी। वहीं जवान ने अडवांस बुकिंग में 40.75 करोड़ रुपये कमाए। यह ऑल इंडिया सभी भाषाओं का टोटल है।
दूसरे दिन की अडवांस बुकिंग भी धांसू
जवान के दूसरे दिन के लिए दोपहर 12 बजे तक 30 करोड़ अडवांस बुकिंग (हिंदी) की खबरें आ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड तक फिल्म 400 करोड़ रुपये कमा सकती है। बॉक्स ऑफिस से जुड़े ऐसे ही अपडेट्स के लिए जुड़े रहें लाइव हिंदुस्तान के साथ।
