फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsShahrukh Khan Jawan IMDb Rating vs Sunny Deol Gadar 2 KGF KGF 2 Baahubali Pathaan Pushpa The Rise

Jawan IMDb Rating: जवान ने आईएमडीबी पर दिखाया कमाल, 7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ हासिल की इतनी रेटिंग

Jawan IMDb Rating: 'जवान' ने आईएमडीबी पर कमाल की रेटिंग हासिल की है। शाहरुख खान की इस फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 1, बाहुबली 2, गदर 2, पुष्पा, पठान समेत कई सारी फिल्मों को मात दे दी है।

Jawan IMDb Rating: जवान ने आईएमडीबी पर दिखाया कमाल, 7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ हासिल की इतनी रेटिंग
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। क्रिटिक्स भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज दे रहे हैं। फिल्म के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी अच्छे नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, फिल्म को आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग्स मिल रही हैं। जी हां, रेटिंग्स के मामले में 'जवान' ने आते साथ ही 'पठान', 'केजीएफ', 'बाहुबली', 'गदर 2' और 'पुष्पा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

'जवान' को मिली इतनी रेटिंग
एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं। इन सभी कलाकारों ने अपना-अपना रोल बखूबी निभाया है। यही कारण है कि ये आईएमडीबी की दूसरी सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसने आईएमडीबी पर 8.8 रेटिंग हासिल कर ली है।

इन फिल्मों को दी मात
शाहरुख खान की 'जवान' के आगे अब बस एक फिल्म है 'रामायण: द लेजेंड ऑफ राम'। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है। इसके अलावा, 'जवान' ने सभी फिल्मों को मात दे दी है। हालांकि, समय-समय पर लोगों के वोट्स के हिसाब से रेटिंग्स बदलती रहती हैं। लेकिन, खबर बनाने तक की बात करें तो 'जवान' दूसरे नंबर पर है। 'जवान' ने 'पठान', 'केजीएफ: चैप्टर 1', 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'बाहुबली', 'बाहुबली 2', 'गदर 2' और 'पुष्पा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

आईएमडीबी रेटिंग
1 जवान - 8.8
केजीएफ: चैप्टर 2 - 8.3
केजीएफ: चैप्टर 1 - 8.2
बाहुबली 2 - 8.2
बाहुबली - 8
पुष्पा - 7.6
गदर 2 - 6
पठान - 5.9

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें