Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़shahrukh khan gets honorary doctorate from university of law in london share his feeling on social media

शाहरुख खान ने हासिल की एक और उपलब्धि, द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है। शाहरुख खान को ये डिग्री फिलांथ्रोपी विषय में मिली है। शाहरुख खान ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 5 April 2019 06:23 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है। शाहरुख खान को ये डिग्री फिलांथ्रोपी विषय में मिली है। शाहरुख खान ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहले शाहरुख को द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेडफोर्डशायर और द यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है। गुरुवार को 350 स्टूडेंट के बीच में शाहरुख को यह उपाधि दी गई।

शाहरुख खान ने डिग्री लेते हुए तस्वीर पोस्ट की है, और यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को शुक्रिया कहा है। शाहरुख ने लिखा कि इस सम्मान के लिए शुक्रिया! यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ... ग्रैजुएट होने वाले विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं। ये मेरी मीर फाउंडेशन की टीम को निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स शाहरुख खान को बधाइयां दे रहे हैं।

शाहरूख खान को यह उपाधी गुरुवार को एक सामरोह में दी गई। वहां तकरीबन 350 बच्चें मौजूद थे। किंग खान को फिलांथ्रोपी विषय में डिग्री दी गई है। इस अवसर पर किंग खान काफी खुश नजर आए। आपको बता दें कि साल 2016 में शाहरुख खान को अपने कॉलेज से भी डिग्री मिली थी। दरअसल, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रैजुएशन की थी लेकिन वह डिग्री नहीं ले पाए थे। जब 3 साल पहले वह अपनी फिल्म 'फैन' को प्रमोट करने  के लिए अपने कॉलेज पहुंचे थे, तब वहां की प्रिंसिपल ने उन्हें 28 साल बाद उनकी ग्रैजुएशन की डिग्री दी थी। इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें