Shahrukh Khan: Cameo Role: in Alia Bhatt: Ranbir Kapoor: Film Brahmastra: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं Shahrukh Khan, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shahrukh Khan: Cameo Role: in Alia Bhatt: Ranbir Kapoor: Film Brahmastra:

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बना रहे...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2019 07:33 AM
share Share
Follow Us on
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बना रहे हैं। यह धर्मा प्रोडक्शन में बन रही सबसे बड़ी फिल्म है, जिसे तीन भागों में बनाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें अमिताभ बच्चन मौनी रॉय जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ने जा रहा है। शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। उनकी अगली फिल्म को लेकर कई रिपोट्र्स तो सामने आई हैं लेकिन उन्होंने खुद अभी तक अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है। 

कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में स्पेशल अपीयरेंस देंगे। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान का एक खास कैमियो होगा, जो फिल्म की कहानी को मदद करता नजर आएगा।

'ब्रह्मास्त्र' पहले इसी साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग बनारस से लेकर दुनिया के कई बड़े देशों में हो रही है। मौनी रॉय फिल्म में विलेन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।