फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsShahid Kapoor Reveals Best and Worst Day of His Life Had Accident Before Reaching on Set Entertainment News India

जब एक्सीडेंट के बाद शूटिंग सेट पर पहुंचे शाहिद कपूर, यूं खराब कर दिया था करिश्मा कपूर का सीन

Shahid Kapoor and Karishma Kapoor: 'दिल तो पागल है' के बाद शाहिद कपूर फिल्म 'ताल' के गाने 'कहीं आग लगे लग जाए' में काम करते नजर आए थे। उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ कमाल का काम किया था।

जब एक्सीडेंट के बाद शूटिंग सेट पर पहुंचे शाहिद कपूर, यूं खराब कर दिया था करिश्मा कपूर का सीन
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 08 Jun 2023 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में ऐश्वर्या राय के गाने "कहीं आग लगे लग जाए" और करिश्मा कपूर के गाने "ले गई" की शूटिंग के दौरान अपने तजुर्बे के बारे में बताया। शाहिद कपूर ने बताया कि क्यों ऐश्वर्या राय के साथ काम करना उनके लिए 'सबसे खराब और सबसे अच्छा दिन' दोनों रहा। जब उनसे करिश्मा कपूर के साथ काम करने का तजुर्बा पूछा गया तो उन्होंने कहा- यह उनकी सबसे खाश याद है।

शाहिद खराब कर रहे थे करिश्मा कपूर का सीन
इस बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया, "दिल तो पागल है मेरे लिए बहुत नर्वस करने वाली थी। उससे जुड़ी मेरी कोई भी फेवरिट यादें नहीं हैं। मेरे बाल इधर-उधर बहुत ज्यादा झूल रहे थे और मैं सीन खराब कर रहा था, इसीलिए मैं बहुत ज्यादा नर्वस फील कर रहा था। मैं पूरे वक्त बहुत नर्वस महसूस कर रहा था। मैं बस दुआ कर रहा था कि मैं चीजें खराब ना कर दूं।"

शूटिंग के दिन हुआ था शाहिद कपूर का एक्सीडेंट
'दिल तो पागल है' के बाद शाहिद कपूर फिल्म 'ताल' के गाने 'कहीं आग लगे लग जाए' में काम करते नजर आए थे। उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ कमाल का काम किया था। उन्होंने कहा, "किसी को यह बात नहीं पता है, लेकिन उस दिन मेरा एक एक्सीडेंट हो गया था। मैं मोटरसाइकिल चलाया करता था और मैं उससे गिर पड़ा था। तो मुझे याद है कि मैं बहुत फ्रस्ट्रेटेड सा सेट पर पहुंचा था, कि मेरे साथ हो क्या रहा है? तो उस दिन मेरे साथ ऐसा हुआ था। इसे मैं अपने सबसे खराब और सबसे अच्छे दिन के तौर पर याद रखूंगा।

बैकग्राउंड डांसर के तौर पर हुई थी शुरुआत
मालूम हो कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले शाहिद कपूर इंडस्ट्री में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया करते थे। पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर ने साल 2003 में फिल्म 'इश्क विश्क' के जरिए डेब्यू किया था। स्क्रीन पर नजर आने की जहां तक बात है तो वह पहली बार फिल्म 'दिल तो पागल है' में करिश्मा कपूर के साथ नजर आए थे।