फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsShahid Kapoor does not consider it easy to work with father Pankaj Kapoor

पिता पंकज कपूर संग काम करना आसान नहीं मानते हैं शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के लिए अपने पिता, अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर के साथ काम करना कभी आसान नहीं रहा है। ट्विटर पर एक इंट्रैक्टिव सेशन आयोजित करते हुए शाहिद ने खुलासा किया कि वह 'अभी भी उनके साथ फ्रेम साझा...

पिता पंकज कपूर संग काम करना आसान नहीं मानते हैं शाहिद कपूर
Radhaएजेंसी,नई दिल्लीThu, 14 May 2020 08:34 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहिद कपूर के लिए अपने पिता, अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर के साथ काम करना कभी आसान नहीं रहा है। ट्विटर पर एक इंट्रैक्टिव सेशन आयोजित करते हुए शाहिद ने खुलासा किया कि वह 'अभी भी उनके साथ फ्रेम साझा करने से घबरा जाते हैं'। पिता-बेटे की जोड़ी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में नजर आएगी. इससे पहले दोनों 'मौसम' और 'शानदार' में काम कर चुके हैं।

'जर्सी' इसी नाम की साल 2019 में आई तेलुगू हिट की हिंदी रीमेक है। यह कहानी अर्जुन नाम के एक प्रतिभाशाली, लेकिन असफल क्रिकेटर के बारे में है, जो अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए उम्र के तीसवें पड़ाव में भारत के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला करता है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम चाहत खन्ना हुईं साइबर क्राइम की शिकार, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

शाहिद ने अपने प्रशंसकों के साथ एक ट्विटर चैट पर 'जर्सी' के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "बस एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं। लेकिन मैंने अब तक जो भी किया है, उससे बहुत खुश हूं। मैं वास्तव में फिल्म के इस सफर और टीम का आनंद ले रहा हूं।"

पिता ऋषि की तेरहवीं से लौटते वक्त रणबीर ने पैपराजी से जाना उनका हाल

वहीं अपनी परियोजनाओं के अलावा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर के काम में हाथ-बंटाने के बारे में भी कहा। उनसे एक यूजर ने पूछा कि क्या वह बर्तन धोते, खाना बनाते और कपड़ा धोते हैं? इस पर शाहिद ने कहा, "मेरा डिपार्टमेंट बर्तन का है।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें