‘पठान’ की सक्सेस के बाद पहली बार मीडिया से मिलेंगे शाहरुख खान, साथ में होंगे जॉन-दीपिका!
शाहरुख खान ने पठान के प्रमोशन के लिए इस बार अलग रणनीति अपनाई। इंटरव्यू देने की जगह वह सोशल मीडिया पर फैन्स से रूबरू होते रहे। अब जब पठान हिट हो गई है तो वह मीडिया से मिलने जा रहे हैं।

इस खबर को सुनें
‘पठान‘ की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने कोई मीडिया प्रमोशन नहीं किया। उन्होने किसी को इंटरव्यू नहीं दिया और ना ही वह किसी टीवी शो में पहुंचे। प्रमोशन के लिए शाहरुख ने ट्विटर को बड़ा माध्यम बनाया। वह बीच-बीच में लाइव आते रहे और कुछ फैन्स के सवालों के जवाब दिए। ‘पठान‘ को जिस तरह की धमाकेदार सफलता मिली है उसके बाद से चर्चाएं होने लगी थीं कि क्या शाहरुख मीडिया से रूबरू होंगे। जी हां अब इस बारे में खुशखबरी है कि शाहरुख मान गए हैं और वह मीडिया से मिलने जा रहे हैं।
फिल्म की पूरी टीम रहेगी मौजूद
‘पठान‘ की टीम ने प्रमोशन के लिए अलग रणनीति बनाई। फिल्म की रिलीज को 5 दिन हो चुके हैं। अब ‘पठान‘ की टीम मीडिया से रूबरू होगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जनवरी सोमवार को शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद मौजूद रहेंगे। लंबे समय से मीडिया से जुड़े लोग शाहरुख से बातचीत का इंतजार कर रहे थे। यह एक बड़े इवेंट्स में से एक होने जा रहा है।
4 दिन में 400 करोड़ का कलेक्शन
‘पठान‘ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म का घरेलू कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 400 करोड़ से ज्यादा रही। ‘पठानन ने इतिहास रचते हुए कलेक्शन के मामले में ‘बाहुबली‘ और ‘केजीएफ 2‘ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
निर्देशक ने किया था कन्फर्म
इससे पहले सिद्धार्थ आनंद ने प्रमोशन एक्टिविटीज को लेकर कहा था कि ‘हम चाहते हैं कि पठान की रिलीज की तारीख तक शाहरुख की वापसी को लेकर जो एक्साइटमेंट है वह बरकरार रहे। हम अपने सभी प्रमोशन फिल्म रिलीज के बाद शुरू करेंगे।‘ वहीं बीते दिन जब ट्विटर पर एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि बिना किसी इंटरव्यू के फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हो गई है तो किंग खान ने जवाब दिया कि शेर इंटरव्यू नहीं देते तो उन्होंने भी सोचा नहीं देंगे। जंगल में आकर बस देख लो।