फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsShah Rukh Khan Wife Gauri Khan New Post Fans Comment Should Work in Jawan Entertainment News India

'जवान में आपको हीरोइन होना चाहिए था', गौरी खान की नई पोस्ट पर आए मजेदार कमेंट्स

Gauri Khan New Post: वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "जवान में आपको हीरोइन होना चाहिए था।" शाहरुख खान के फैन गौरी की इस फोटो पर लिखा, "भाभी जी पठान 2 की तैयारी करवा दो शाहरुख भाई से।"

'जवान में आपको हीरोइन होना चाहिए था', गौरी खान की नई पोस्ट पर आए मजेदार कमेंट्स
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की तो लोगों को गॉसिप्स का मौका मिल गया। गौरी इस तस्वीर में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बस एक सेल्फी लेने की कोशिश की। कैमरा बहुत अच्छा है।" गौरी खान की फोटो पर मिनटों के अंदर बेहिसाब लाइक और कमेंट आने शुरू हो गए। किसी ने उन्हें रियल क्वीन बताया तो किसी ने उन्हें कहा कि वह 'जवान' में लीड एक्ट्रेस हो सकती थीं।

गौरी की फोटो पर आए मजेदार कमेंट
एक यूजर ने गौरी खान की फोटो पर कमेंट किया, "बस स्माइल की कमी है, आप और आर्यन हंसते क्यों नहीं हो।" वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "जवान में आपको हीरोइन होना चाहिए था।" शाहरुख खान के फैन गौरी की इस फोटो पर लिखा, "भाभी जी पठान 2 की तैयारी करवा दो शाहरुख भाई से।" क्योंकि गौरी ने पोस्ट में अपने नए फोन के ब्रांड का भी जिक्र किया था, इसलिए उन्होंने लिखा, "अमीर लोग भी शो ऑफ करते हैं।"

रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है जवान
एक फैन ने इस पोस्ट पर लिखा, "बात फोन या कैमरा की नहीं है, बात यह है कि ये आप हो।" मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग साबित हुई है। फिल्म अभी तक 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और ना जाने कितने ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। सेलेब्स ने भी गौरी खान की फोटो पर कमेंट किया है। अनन्या पांडे ने एक्साइटिंग इमोजी शेयर किए हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े