फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentShah rukh Khan viral photo at NMACC event Pakistani actress Mahira Khan commented

लुक्स से सब पर भारी पड़े शाहरुख खान, फोटो पर दीपिका के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर फैन क्लब से लेकर पपराजी के पेज पर शाहरुख खान की फोटो छाई हुई है। शाहरुख को देखकर कई फैन्स कन्फ्यूज हो गए कि क्या वो आर्यन हैं। उनकी फोटो पर अब माहिरा खान ने कमेंट किया है।

लुक्स से सब पर भारी पड़े शाहरुख खान, फोटो पर दीपिका के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया कमेंट
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 01 Apr 2023 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ग्रैंड ओपनिंग 31 मार्च को मुंबई में हुई। इस दौरान बॉलीवुड, खेल और राजनीति से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां पहुंचीं। इवेंट में गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान साथ में पपराजी के सामने आए। उन्होंने तस्वीरें क्लिक कराई। वो तस्वीरें खिंचाने के बाद जा ही रहे थे कि तभी सलमान खान भी वहां आ जाते हैं। सलमान और तीनों की फोटो वायरल हो गई है। सलमान ने आर्यन को बुलाकर अलग से पोज दिया। शाहरुख मीडिया के सामने तो नहीं आए लेकिन वो इस इवेंट में पहुंचे थे जहां से उनकी फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। NMACC में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था लेकिन जब शाहरुख की फोटो आई तो हर ओर उनकी ही चर्चा है।

फैन्स ने आर्यन से की तुलना
शाहरुख खान की फोटो को उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और फैशन डिजाइन शीतल नथानी ने शेयर किया है। शाहरुख ने इस दौरान ब्लैक आउटफिट पहना है। 57 साल के एक्टर को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था। फैन्स उनकी तुलना आर्यन से करने लगे। कई फैन ने कहा कि उन्हें एक बार को लगा कि आर्यन ही हैं। वहीं कुछ फैन्स का कहना था कि उन्होंने फिल्म 'जवान' को ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है और दिनों दिन जवान होते जा रहे हैं।

NMACC: सुहाना-आर्यन और गौरी संग नजर आए सलमान खान, शाहरुख खान को फैन्स ने किया मिस

माहिरा का कमेंट
शाहरुख अपने सिग्नेचर ब्लैक लुक में दिखे। उन्होंने ब्लक शर्ट और ब्लैक सेमी फॉर्मल जैकेट पहनी थी। उन्होंने ऊपर के दो बटन खोले हुए थे। शीतल नथानी ने पोस्ट के साथ लिखा- 'मर गई।' जिस पर दीपिका ने कमेंट कर कहा, 'मैं भी।' दूसरी तरफ पूजा ददलानी ने कैप्शन में लिखा, 'शुक्रवार की रात को।' पूजा के पोस्ट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने कमेंट किया, 'ये कैसा व्यवहार है पूजा?' बता दें कि शाहरुख और माहिरा ने फिल्म 'रईस' में साथ में काम किया था।

पाइपलाइन में हैं ये फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान 'पठान' के बाद फिल्म 'जवान' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह 'टाइगर 3' में कैमियो करते दिखेंगे। एक बार फिर से फिल्म में शाहरुख और सलमान की जोड़ी नजर आएगी। इसके अलावा उनके पास राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' है।