Jawan Audio Leak: 'घोड़े मार दिए सभी, हाथी को भी ढेर किया..', जवान से शाहरुख खान का ऑडियो लीक?
निर्देशक एटली की अपकमिंग फिल्म जवान में शाहरुख खान एक बार फिर एक्शन अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज है और इस बीच इससे कथित एक ऑडियो लीक हो गया है, जो वायरल हो रहा।
बॉलीवुड के 'बादशाह' कहलाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है, जिसके बाद दर्शक उनकी अपकमिंग फिल्म जवान के लिए एक्साइटिड हैं। शाहरुख, सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayanthara) स्टारर जवान को लेकर जो भी अपडेट्स आ रहे हैं, फैन्स उस पर तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर जवान (Jawan) का कथित तौर पर एक ऑडियो लीक हो गया है। इस ऑडियो में शाहरुख खान, स्वैग के साथ एक दमदार डायलॉग्स कहते दिख रहे हैं।
क्या है जवान का कथित लीक ऑडियो
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसे शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का कहा जा रहा है। इस ऑडियो में शाहरुख खान कहते सुनाई देते हैं, 'घोड़े मार दिए सभी। हाथी को भी ढेर किया। गिरा दिए वजीर सारे, पैदल को भी नहीं छोड़ा। सबको मात देकर सारे राजा पहुंचे हैं जहां, बाजी तो वहां से शुरू होती है। राजाओं के बीच मुकाबला अभी बाकी है...।'
क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया पर तो जवान का कहे जाने वाले इस ऑडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इससे फिल्म का हाइप भी बढ़ गया है लेकिन सच तो ये है कि इसका जवान से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये ऑडियो, जवान का नहीं बल्कि 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप का है। कमेंट सेक्शन्स में ही कई यूजर्स ने असली वीडियो भी शेयर किया है।
जवान और डंकी में दिखाएंगे दम
बता दें कि शाहरुखख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में जवान और डंकी शामिल है। जवान का निर्देशन एटली करेंगे, जिस में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा। जवान के अलावा फिल्म डंकी में भी 'किंग खान' अपना जलवा बिखेरेंगे, जिस में तापसी पन्नू नजर आएंगी। डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं।