बेटी को हाथ लगाया तो... फैन ने इस सवाल पर बोले शाहरुख खान- अगर बच्चों को...
जवान में शाहरुख की एक्टिंग के साथ इसके डायलॉग को काफी पसंद किया जा रही है। लेकिन बेटे को हाथ लगाने वाला डायलॉग सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। ऐसे में एक फैन ने बेटी को हाथ लगाने पर सवाल पूछा।

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान इस वक्त काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में गदर मचा रखा है। फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों बाद ही अपनी लागत निकाल कर प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया। फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग के साथ इसके डायलॉग और एक्शन सीन को काफी पसंद किया जा रही है। जवान के वैसे तो कई डायलॉग चर्चा में आए हैं, लेकिन उनका एक डायलॉग सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा और इसे उनके बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस भी जोड़कर देखा गया। ये डायलॉग था- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करो...'। ऐसे में अब शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि अगर बेटी को हाथ लगाया तो...। किंग खान ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसे सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
अगर बेटी को हाथ लगाया तो...
शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस से ट्विटर पर रू-ब-रू होते रहते हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले उनसे ट्विटर पर खुलकर बात करते हैं और किंग खान भी उनके सवालों का जवाब देने से पीछे नहीं हटते। इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछा- 'बेटी को हाथ लगाने से पहले मां से बात कर...।' इसका जवाब देते हुए SRK ने लिखा- 'भाई मां तो बात भी नहीं करती... ऐसे ही सीधा कर देगी अगर बच्चों को हाथ लगाया तो!' एक्टर का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जवान की स्टारकास्ट
फिल्म 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है। इस फिल्म के साथ एटली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। मूवी में अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा लीड रोल में हैं। इसके अलावा सपोर्टिंग रोल में रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू सहित कई स्टार्स हैं।वहीं, इसमें दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और एजाज खान ने कैमियो रोल प्ले किया है।
