शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव्स में वेकेशन पर हैं। उनके इस हॉलिडे की कई तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख और अबराम महासागर में जेट स्की राइड इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं, गौरी फैमिली की पिक्चर्स क्लिक करती दिख रही हैं। देखें फोटो और वीडियोज-
शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग की तो तारीफ हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिलहाल शाहरुख ने अब तक कोई प्रॉजेक्ट साइन नहीं किया है। वह अभी कई कहानियों को देख रहे हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हनीमून पर गई हैं सांसद नुसरत, वेस्टर्न ड्रेस में कुछ ऐसे आईं नजर
'सुपर 30' में ऋतिक के लुक और एक्टिंग का रंगोली ने उड़ाया मजाक, ट्वीट कर कही ये बात
बता दें कि अभी हाल ही में ट्विटर पर #We miss u srk on big screen ट्रेंड कर रहा था। इस हैशटैग के जरिए फैन्स शाहरुख से जल्द ही बड़े पर्दे पर आने को बोल रहे थे। हालांकि शाहरुख ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।