शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर AskSRK के जरिए फैन्स से बात की। इस दौरान फैन्स ने उनसे कई मजेदार सवाल किए। शाहरुख ने भी सभी के सवालों का हटकर जवाब दिया। इस सेशन के बीच एक फैन, शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान के लिए शादी का रिश्ता लेकर आया। दरअसल, फैन ने अपनी भतीजी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी भतीजी वेदिका, अबराम से बहुत प्यार करती है, क्या वह आपके बेटे से शादी कर सकती है। पिछले महीने ही वह 1 साल की हुई है।'
फैन की इस बात पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, 'खुदा उसे सलामत रखे। वो बहुत सुंदर है।'
God bless her. She is very pretty. https://t.co/XsyNxqOvHQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
फैन ने मांगी स्मोकिंग छोड़ने की सलाह...
एक फैन ने पूछा, स्मोकिंग छोड़ने के लिए कुछ सलाह दीजिए, बहुत ट्राई कर रहा हूं। फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने कहा, मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढूंढ रहे हैं। लेकिन आपको प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं।
Eh...you are looking for answers in the wrong place my friend. Best of luck with your endeavour. https://t.co/pl4Kgu4Jmh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
जावेद जाफरी के नाम से फेक ट्वीट हो रहा वायरल, एक्टर ने कहा- जिसने भी यह किया है, उस पर एक्शन लूंगा
सलमान खान के गाने पर दिया ये रिएक्शन...
फैन ने शाहरुख से पूछा कि सलमान ने हाल ही में कोरोना को लेकर सॉन्ग रिलीज किया है। इसमें उनका देश प्रेम भी दिख रहा है। आपने इसे देखा क्या?
शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए लिखा था, भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है।
Bhai kamaal ka Single aur Singer hai... https://t.co/iIvEaY1srk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020