यूजर ने कहा- सलमान से मुकाबला नहीं कर पाओगे, शाहरुख खान ने जवाब से बोलती की बंद
'पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखते ही सिनेमाहॉल में जमकर सीटियां बजीं। शनिवार को शाहरुख खान ट्विटर पर लाइव आए। इस दौरान एक यूजर ने सलमान के कैमियो को लेकर सवाल पूछा।

इस खबर को सुनें
शाहरुख खान स्टारर पठान में सलमान खान कैमियो रोल में हैं। स्क्रीन पर जब सलमान आते हैं तो सिनेमाघरों में जमकर तालियां बजती हैं। दोनों को एक बार फिर से साथ देखकर फैन्स को ‘करण अर्जुन’ की याद आ गई। हालांकि ट्रोलर्स की भी कमी नहीं है। शनिवार को शाहरुख ने ऑस्क मी एनिथिंग सेशन किया जहां यूजर्स के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने लिखा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा कि आप सब इतना प्यार दे रहे हैं। जितना हो सकेगा कुछ मिनट के लिए #AskSRK करते हैं... और सवालों को जिंदा रखिए। पठान।‘
सलमान के फैन्स का सवाल
सलमान खान के कैमियो पर एक यूजर ने कहा, ‘पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पे।‘ शाहरुख ने लिखा, ‘सलमान भाई... वो क्या कहते हैं आज कल... यंग लोग... हां... GOAT(greatest of all time)‘

एक यूजर ने कहा, ‘अमेजिंग, कमाल का, इस अवतार में आपको कभी नहीं देखा। टाइगर का फैन बनके गया था पठान का फैन बनके आया।‘ शाहरुख ने यूजर को रिप्लाई दिया, ‘टाइगर का तो मैं भी फैन हूं भाई... बस उनके साथ मुझे भी दिल में रखो।‘
एक फैन ने शाहरुख से सवाल पूछा, ‘सर ट्रेन वाले सीन में छैंया छैंया डांस भी कर देते सलमान के साथ।‘ किंग खान ने जवाब में कहा, ‘भाई जितना कर सका कर दिया ना... अब जान लोगे बच्चे की क्या।‘

वर्ल्डवाइड शानदार प्रदर्शन
‘पठान‘ ने वर्ल्डवाइड 313 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म से शाहरुख ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा हैं।