Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah rukh Khan replied when a fan asked a question about his wife

'मुझसे मेरी नहीं संभलती...', फैन ने पूछा अपनी पत्नी को लेकर सवाल तो शाहरुख खान ने दिया जवाब

शाहरुख खान ने शनिवार को एक्स पर आस्क एसआरके सेशन किया जहां उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। ऐसे ही एक फैन ने उनसे अपनी बीवी को लेकर सवाल पूछा। देखिए शाहरुख ने फिर क्या जवाब दिया।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 26 Aug 2023 10:09 PM
share Share
Follow Us on
'मुझसे मेरी नहीं संभलती...', फैन ने पूछा अपनी पत्नी को लेकर सवाल तो शाहरुख खान ने दिया जवाब

'जवान' को रिलीज होने में अब चंद दिन बचे हैं। फैन्स इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। 'पठान' की तरह ही शाहरुख खान एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए ही 'जवान' का प्रमोशन कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने आस्क एसआरके (Ask SRK) सेशन किया जहां उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। शाहरुख अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं तो उनका जवाब भी उतना ही कमाल का होता है और अधिकतर वायरल हो जाता है। एक फैन ने उनसे अपनी पत्नी को लेकर सवाल किया तो शाहरुख ने कहा कि वह आगे से पत्नियों से जुड़े सवाल ना पूछें।

शाहरुख का जवाब
फैन ने कहा, 'सर बीवी के साथ प्लान किया है जवान देखने के लिए लेकिन हर बार वो लेट करा देती है। पठाान के टाइिम में भी लेट करवा दिया। कुछ टिप्स दीजिए ना जल्दी टाइम पर पहुंच पाऊं जवान देखने।' शाहरुख ने उसे जवाब देते हुए लिखा, 'ओके अब से पत्नी की समस्या को लेकर कोई सवाल नहीं। प्लीज। मुझसे मेरी नहीं संभलती तुम अपनी प्रॉब्लम भी मुझ पर डाल रहे हो। सभी पत्नियां प्लीज जवान बिना किसी टेंशन के देखने जाइए।'

फैन्स के अतंरगी सवाल
एक यूजर ने पूछा, 'सर ट्रेलर क्या 7 सितंबर को रिलीज करोगे मूवी के साथ में ही?' शाहरुख ने कहा, 'यह अच्छा आइडिया है शायद रिलीज के बाद? हा हा।' एक फैन ने कहा कि हर कोई 'जवान' का ट्रेलर पूछ रहा है वह उसकी बजाय 'डंकी' का ट्रेलर रिलीज कर सरप्राइज दे सकते हैं। शाहरुख ने रिप्लाई किया, 'भाई तुम तो मुझसे भी ज्यादा अतरंगी निकले।' 

'जवान' के बाद 'डंकी' होगी रिलीज
'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होगी। शाहरुख खान के अलावा अन्य कलाकारों में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। 'जवान' के बाद शाहरुख खान की 'डंकी' आएगी। इसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें